महाराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में 6 साल के बच्चे के गायब होने की मुकदमा पनियरा थाना क्षेत्र में दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। इसके बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस की तीन टीमें गठित कर गायब बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है उल्लेखनीय है कि पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर निवासी राज किशोर यादव ने तहरीर दी है।जिसमें लिखा है उनके घर ब्रह्मभोज कार्यक्रम में उनके साले का 6 वर्ष का लड़का अनिकेत यादव पुत्र चंद्रराम यादव निवासी ग्राम सभा धर्मपुर टोला राजा बारी थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर आया हुआ था। जो 11 दिसंबर को शाम लगभग 3:00 बजे कहीं गुम हो गया जिसकी तलाश कई जगह किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका जिसके उपरांत 12 दिसंबर को स्थानीय थाना में गुमशुदा का तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर तहरीर मिलते ही पनियरा थाना प्रभारी सुनील कुमार के दर्ज करते ही बच्चे की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को गठित कर बच्चे की तलाश में लगा दीया है सभी मिलकर बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






