जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस पर महाराजगंज डीएम उज्जवल कुमार एवं एसपी प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में वहां पर आएं 5 राजस्व के मामले को देखा एवं पांच प्राथमिकी पडा मौके पर मौजूद फरेंदा मजिस्ट्रेट ने सभी मामले को निस्तारण कराने की बात की। आयोजन में थानाध्यक्ष संजय दुबे,एस आई अनग कुमार, एस आई उमाकांत सरोज पी आर ओ गिरजेश उपाध्याय एवं बृजमनगंज ब्लॉक के लेखपाल मौजूद रहे। बताते चलें कि आज दिनांक 12-12-2020 को समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा समुचित सुरक्षा मानकों को ध्यान मे रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए थाना बृजमनगंज व थाना कोल्हुई
पर जनसुनवाई की गयी। तत्पश्चात जनशिकायतों को सुनकर उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया। तथा राजस्व व पुलिस टीम का गठन कर गुण दोष के आधार पर जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्र तथा जनपद मुख्यालय/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को जो भूमि विवाद सम्बन्धित हो थाना दिवस पर उच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाय। तथा भूमि विवाद रजिस्टर एवं समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाये तथा उन मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए अद्यावधिक कर ली जाये। जनसुनवाई के दौरान
थाना बृजमनगंज पर -06 व थाना कोल्हुई पर -01 कुल = 07 प्रा0पत्र*, प्राप्त हुये।
जनपद के विभिन्न थानों पर समाधान दिवस के अवसर पर कुल-
51 प्रा0 प प्राप्त हुए जिसमें से कुल़-03
जनशिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष जनशिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






