आगरा।खाकी ने एक बार फिर ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभाया।
तीन साल की बच्ची को रक्त देने के लिए थाने आए पिता की गुहार पर महिला दरोगा ने रक्तदान कर मासूम की जान बचाई।
आगरा में तैनात महिला दरोगा डेजी पंवार ने अस्पताल में जाकर रक्तदान किया और बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
वहीं रक्तदान कर अपने कार्यालय में कार्य किया।
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली तीन साल की बच्ची की 20 दिन पहले तबियत खराब हो गई थी।
निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था
थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि बच्ची सिबी को रक्त कम होने की समस्या हो गई थी।
परिजनों ने बाग फरजाना स्थित अस्पताल में उसे भर्ती कराया है।
बच्ची आईसीयू में है और उसका रक्त ग्रुप ए निगेटिव है,इस कारण रक्त मिलने में समस्या आ रही थी।
रविवार सुबह पिता भाय सिंह ने थाने आकर रक्त दिलाने के लिए गुहार लगाई।
थाने में महिला दरोगा डेजी पंवार का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव है,
जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह रक्तदान के लिए तैयार हो गई।
उन्होंने अस्पताल में जाकर रक्तदान किया और बच्ची के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।
*परिजनों ने दरोगा के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






