जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 10/12/ 2020 को थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा मुं.अ.स. 267 / 20 धारा 302 ,201 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्त गण सबीना खातून उम्र 24 वर्ष पुत्री स्वर्गीय हशीमुद्दीन नैनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज तथा अभियुक्त राजेंद्र चौधरी उर्फ उर्फ 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी नैनसर टोला भगतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज को आज दिनांक 10/12 /2020 को बंनगढिया चौराहे से सुबह करीब 7:45 पर गिरफ्तार भेजा गया जेल।आपको बताते चलें कि दिनांक 01/12/ 2020 को बंनगढिया पेट्रोल पंप के पास पावा नाला से एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त हसीमुद्दीन पुत्र हुसैन अली टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के रूप में हुई थी। मृतक की बेटी सबीना के तहरीर पर थाना स्थानीय पर दिनांक 04/12/ 2020 को तहरीर पर बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु.अ. स. 267 / 20 धारा 302 ,201 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पूरा गति पतारसी व विवेचना के क्रम में पाया गया कि हसीमुद्दीन की 7 बेटियों में सबसे बड़ी बेटी सबीना खातून जिस का प्रेम प्रसंग उसी गांव के निवासी राजेंद्र चौधरी से काफी दिनों से चल रहा था मृतक हसीमुद्दीन द्वारा अपनी जमीन पूर्व में ओने पौने दामों में बैठ चुका था तथा बची हुई एकड़ आम के बाग को भी औने पौने दाम पर बेचना चाहता था जो मृतक की बड़ी बेटी सबीना खातून को नागवार लगा था।आए दिन मृतक हशीमुद्दीन व बड़ी बेटी सबीना खातून में बाद विवाद व लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इसी बात से खिन्न होकर कि मेरा पिता मृतक हशीमुद्दीन शेष बची जमीन को न बेचने पाए सबीना उपरोक्त अपने प्रेमी राजेंद्र चौधरी के साथ मिलकर दिनांक 25 / 11/ 2020 को रात्रि में सुनियोजित योजना के तहत मृतक हशीमुद्दीन को उसी के कमरे में सोता हुआ पाकर तकिए से मुह व गला दबाकर हत्या कर दिए तथा मृतक के शव को छुपा दिए तथा दूसरे दिन दिनांक 26/ 11/ 2020 को रात्रि में चोरी चुपके सिवान के रास्ते शव को राजेंद्र अपने कंधे पर लादकर सबीना की मदद से बंनगढिया पेट्रोल पंप के बगल पावा नाले में फेंक दिया तथा सुनियोजित तरीके से 28/11/ 2020 को थाना बृजमनगंज में गुमशुदगी की भी दर्ज कराई थी विवेचना के क्रम में तमाम साक्ष्य संकलन तथा पोस्ट साक्ष्य मिलने पर अभियुक्त सबीना खातून तथा अभियुक्त राजेंद्र की जुर्म में संलिप्तता पाए जाने पर आज दिनांक 10/ 12 /2020 को बंनगढिया चौराहे पर निम्न पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पूछताछ के दौरान अभियुक्त गण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया है अभियुक्त सबीना खातून उम्र 24 वर्ष पुत्री स्वर्गीय हशीमुद्दीन सर टोला भगतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज अभियुक्त राजेंद्र चौधरी उर्फ मेघु उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी नैनसर टोला भरतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज बरामदगी आला कत्ल एक अदद तकिया सील सर्व मोहर बरामद किया। पुलिस टीम थानाध्यक्ष संजय दुबे थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर दुबे थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज कांस्टेबल शिवेंद्र शाही थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज कांस्टेबल सुशील उपाध्याय थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज महिला आरक्षी अनुराधा शुक्ला बृजमनगंज जनपद महाराजगंज मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






