गोरखपुर सोनौली हाईवे के फरेंदा कोतवाली के गांव पिपरा मौनी के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से स्कूटी चालक समेत दो युवक की हुई मौत। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर एसआई प्रहलाद पांडेय शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू।
बताते चलें कि सोमवार को भोर में लगभग 3 बजे नौतनवा के तरफ से मोहम्मद याकूब पुत्र नाजिर 19 वर्ष निवासी महादेव बुर्जुग थाना फरेंदा व मोहम्मद वहींद पुत्र अली मोहम्मद 19 वर्ष निवासी बनकटवा थाना कैंपियरगंज स्कूटी से वापस अपने घर आ रहे थे जैसे ही फरेंदा थाना के गोरखपुर सोनौली हाईवे के पिपरा मौनी गांव के समीप पंहुचे थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। घटना स्थल पर दोनों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाते ही एस आई प्रहलाद पांडेय मौके पर अपने टीम के साथ पंहुच कर दोनो मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए आवश्यक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
इस संबध में एसओ फरेंदा धर्मवीर सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






