पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जनपद के थाना बृजमनगंज में पहुंचने पर मीडिया से हुई वार्ता में बताया बीते बनगढिया स्थित *पेट्रोल पंप हुई चोरी* जिसमें चोर द्वारा शटर को तोडकर लगभग बत्तीस हजार रुपये उडा़ ले गया था जिसका सीसीटीवी मे रिकार्ड हो गया था उसके बारे में काफी दिन बीत जाने के बाद अभी तक चोर के पकडे न जाने पर एसपी ने बताया कि अभियुक्तों का पता चल गया है एवं गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
*तीन माह पूर्व लेहडा मंदिर में हुई चोरी* जिसे बृजमनगंज पुलिस लगातार चोरों को पकडने के लिए दबिस डाल रही है परंतु अभी भी चोर पुलिस की आंख मिचौली चल रही है प्रयास जारी है।
इस मौके पर पीआरओ गिरजेश उपाध्याय, थानाध्यक्ष संजय दुबे, एस आई उमाकांत सरोज कांस्टेबल शैलेश कुमार, आदित्य यादव, विनोद कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






