पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को भ्रमण करने के लिए नौतनवा विधायक अमरमणि त्रिपाठी के समर्थक के वाहन से एक बालिका के घायल होने की बात कही जा रही है परिजनों ने बालिका के घायल होने की बात करते हुए पीछे से आ रही विधायक की गाड़ी को रोककर हंगामा करने लगे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया नौतनवा विधायक अमरमणि त्रिपाठी मंगलवार शाम लक्ष्मीपुर ब्लाक राजधानी सहित आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर वापस आ रहे थे तभी विधायक के समर्थको आता देख बालिका घबराकर नाले में गिर गई बालिका का गिरता देख परिजनों ने विधायक के समर्थक के वाहन से धक्का लगने की बात करते हुए विधायक की गाड़ी को रोक लिया वह हंगामा करने लगे मौजूद लोगों ने यह सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर बच्ची को पीएससी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया विधायक ने बताया कि वाहन के पास से गुजर रही बच्ची कि अचानक नाली में गिर गई लेकिन उसके परिजन विरोध करने लगे बच्ची के इलाज की व्यवस्था करा दी गई है थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि बच्ची डर कर गिर गई थी उसे किसी की तरह चोट नहीं आया परिजनों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






