जनपद महाराजगंज के विकास खंड घुघली अंतर्गत ग्रामसभा बारी गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली मामले को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड 5 किलो की कटौती करते हुए राशन दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि जब इसका विरोध किया जाता है तो मामला बवाल के लिए आमादा हो जाता है यही है कारण है कि यहां के पात्र अपात्र भिटौली के शिकार होते जा रहे हैं खबर के मुताबिक देश में पहले वैश्विक महामारी को लेकर सरकार ने आम जनमानस को भूख से होने वाली परेशानी के लिए निशुल्क राशन भी मुहैया कराया उसके साथ में तरह तरह की सामग्रियां भी दी लेकिन पात्र व्यक्तियों तक यह सामग्री पूर्ण रूप से मुहैया नहीं हो सकी जबकि विभाग संपूर्ण व्यवस्था को जन-जन तक पहुंचाने की डफली पीटता रहा आज जब प्रियम नि सर्विस की एक कवरेज टीम जनता की आवाज बनकर उस गांव में पहुंची तो बहुत रह गई वहां के कार्डधारक चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि साहब कोटेदार द्वारा हमेशा दबंगई की जाती है प्रतिकार से ₹5 की कटौती 5 किलो की कटौती होती है विरोध करने पर उनके द्वारा यह भी कहा जाता है कि आपको जहां जाना हो जाइए मुझको जो मिल रहा है दे रहा हूं मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है ऐसे में सरकार की व्यवसाय बिगड़ती जा रही है आम जनमानस प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से कोसों दूर है ग्रामीणों ने कहा कि अगर आला अफसरों से हमारे गांव के कोटेदार की जांच कराई जाए तो इसकी भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि जिस समय पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था सरकार की व्यवस्थाएं जनता तक पहुंचने थी लेकिन इस गांव में कुछ नहीं हो सका कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि लाख डाउन के समय सारी जनता परेशान थी उस समय कोटेदारों ने मोटी रकम की कमाई की अब देखना है कि घुघुली क्षेत्र के बारी गांव में तैनात कोटेदार के ऊपर आला अफसरों द्वारा कार्यवाही की जा रही है कि या फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






