जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र
नौतनवा के ग्राम पंचायत पुरैनिहां से एक लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में चौकी प्रभारी नौतनवा प्रवीन सिंह ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैनिहा निवासी एक लडक़ी को बहला फुसलाकर विगत 23 सितंबर को भगा दिया गया है। इस मामले में नौतनवा कस्बा चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह ने महदेइयां से अंकित जायसवाल पुत्र अनिरुद्ध जायसवाल को बुधवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
आश्चर्य की बात है कि अंकित-अनिरुद्ध पिता-पुत्र है। क्या दोनों मिलकर लडक़ी भगाए है या मामला कोई दूसरा हैं। यदि ऐसा है तो यह एक गंभीर जांच का विषय है। इस संबंध में नौतनवा कस्बा चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र नामजद अभियुक्त है। इसलिए गिरफ्तार किया गया है और जांच भी की जा रही है। आगे की कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






