जनपद महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली में ट्रैक्टर के चिनगारी से धान में आग लग जाने से कई किसानों के धान जलकर राख हो गए।बताते चलें कि भिटौली स्थित खनिहाल पर एक ट्रैक्टर आया जिसके साइलेंसर के चिनगारी से खलिहान में रखे पुआल की ढेरी में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने बिकराल रूप ले लिया, वहीं बगल में रखे धान में भी आग लग गई। जिससे किसान हरीराम,रामा और भोरई का रखा हुआ धान जल गया, इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पंपिगसेट लगा कर आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष गौतम, स्वामी नाथ गुप्ता, छोटेलाल, वीरझर, विनोद यादव, सुर्दसन यादव इत्यादि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






