अवैध करोबिरियों के विरुद्ध चलाई जा रही अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22 नवंबर 2020 दिन रविवार को उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान एस०एच०ओ० नौतनवा रामचंद्र राम,आबकारी निरीक्षक नौतनवा, आबकारी निरीक्षक फरेंदा, चौकी प्रभारी अड्डा बाजार व पुलिस बल के संयुक्त टीम द्वारा थाना नौतनवा अंतर्गत अड्डा बाजार चौकी के सेमराहवा खास गांव में अवैध कच्ची शराब के अड्डो पर छापेमारि कर 13000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब व लहन को नष्ट कर दिया गया।मौके से 22 लीटर शराब भी बरामद हुई है जिसे कब्जे में ले लिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार शराब के अड्डे नदी के नजदीक होने के कारण शराब माफिया भागने में सफल हो गए परंतु उपजिलाधिकारी नौतनवा ने बताया कि सभी शराब माफियाओं को चिन्हित कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






