निघासन क्षेत्र मे बाघ के हमले की घटनाएं नहीं रुक पा रही हैं आज भी दो बकरियों को बनाया निवाला। ग्रामीण दहशत के मारे घर से नहीं निकल रहे।
गगनमिश्रा।सोबरनलाल मौर्या की ब्रेकिंग न्यूज।
अभी अभी ग्राम पंचायत में परमो धापुर में दो बकरियों को बनाया निवाला ग्रामीणों के अनुसार बकरी चराने गई इकबाल हुसैन की पत्नी नूर जहां और दोस्त मोहम्मद ने खुद बकरियों को खाते देखा है ग्रामीण काफी दहसत का माहौल चारा लेने गए कई ग्रामीण भी देख चुके है दो गाय और दो बकरी को बना चुका है निवाला प्रशासन का कोई अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा यह घटना परमो धा पुर औरदरेरी के बीच में डाला बसेरा प्रशासन मौन होकर शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है अगर इस मामले को संवेदनशीलता से ना लिया गया तो यह बाघ लोगों को अपना शिकार बना सकता है।।।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






