बाबागंज बहराइच सीएचसी चरदा में तैनात रहे डॉ डीबी सिंह का हस्तांतरण जिला मुख्यालय सीएमओ ऑफिस में किए जाने से बाबागंज व चरदा क्षेत्र की मरीज व जनता काफी परेशान व समुचित चिकित्सा सुविधा के लिए महरूम है आपको बताते चलें इनका ट्रांसफर सीएमओ ऑफिस कर दिया गया है जिससे क्षेत्र की जनता काफी नाराज है जिसके चलते आज मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी व सीएमओ को लिखकर डॉ डीबी सिंह का पुनः सीएचसी चरदा में तैनात किए जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






