लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गगनमिश्रा।सोबरनलाल मौर्या की रिपोर्ट
गगनमिश्रा /सोबरनलाल मौर्या
प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन के अंतर्गत पोस्ट बौधिया कला ग्राम रमुवापुर में बिजली बिल न जमा करने पर काटे गए पुराने कनेक्शन जिससे गांव के लोग परेशान जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए उनके घर बिजली नहीं पहुंची जिससे अंधेरी रात में जीने को मजबूर है जिसमें गरीब लोग बहुत है कुछ लोग ऐसे हैं जिनके घर दिन भर कमाते है तब जा कर शाम को खाने के लिए होता है उन लोगों के भी काटे कनेक्शन
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






