थाना मैगलगंज के अंतर्गत चौकी क्षेत्र औरंगाबाद के बल बूते पर निकट ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग में दिन हो या रात चलता रहता है खनन
खनन माफियो के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार डीएम खीरी खीरी पुलिस को शिकायत की जा रही है और एसडीएम मितौली को भी अवगत कराया गया है और खनन अधिकारी को भी सूचना दी गई है खनन अधिकारी को भी लगातार फोन द्वारा सूचना दी जा रही है उसके पाश्चात भी खनन अधिकारी आज तक नहीं कर पा रहे हैं कोई भी कार्यवाही कोई भी आला अधिकारी नहीं कर पा रहे कोई भी कार्यवाही मैगलगंज थाना प्रभारी खुले आम तौर पर कह रहे हैं है की मेरे बस के बाहर है मैं इसमे कुछ नहीं कर सकता हूं जबकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैगलगंज थाना प्रभारी व औरंगाबाद चौकी इनचार्ज की मिली भगत से रात हो या दिन हो रहा है अवैध तरीके से चल रहा है खनन क्षेत्र के खूंटी बुजुर्ग गांव में खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है भट्ठा वाला दानिश दिन हो या रात खुलेआम करवा रहा है खनन असलहा तमांचो की दम पर दिन हो या रात करा रहा है खनन अगर कोई मीडीया कर्मी वहां पर रिपोर्टिंग करने भी जाए तो क्या वो अपनी जान जोखिम मे डाले क्यु की थाने चौकी पर बार बार सूचना देने के बावजूद कोई भी पुलिस कर्मी भी नहीं आता ईन सब के आगे क्यु की सभी आला अधिकारियों को अच्छी से अच्छी कमाई का जरिया बना हुआ है खनन बिना रॉयल्टी के उपजाऊ जमीन पर राजस्व विभाग को लगा रहा है लाखो का चूना*
आखिर कब तक इसी प्रकार चलता रहेगा अवैध खनन लगता है लक्ष्मी के आगे नतमसतक है अधिकारी और प्रशासन बड़े बड़े ठेके मनी मैनजमेंट के दम पर लेते है इनके रास्ते में जो भी आता है उनको पैसे ले देकर शांत कर दिया जाता है या तो सरेआम उनकी बेज्जती कर दी जाती है
कुछ अधिकारी योगी जी की सरकार को बदनाम करने में कसर नहीं छोड़ रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






