ब्रेकिंग अपडेट अभी-अभी मामूली विवाद को लेकर हुआ कत्ल दो पड़ोसी आपस में भिड़े जिसमें एक पक्ष के युवक की गई जान
मैगलगंज खीरी- मैगलगंज चौखड़िया रोड स्थित दिनेश कबाड़ी के ही समीप के रहने वाले पुष्कर पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम ढखौरा वारिदहाल मैगलगंज में रह रहे हैं आज सुबह पुष्कर व उनके पिता विजय बहादुर बालाजी स्थान पर जा रहे थे रास्ते में खड़ी बाइक का शीशा लग जाने से शीशा टूट गया जिस पर कहासुनी होते विजय बहादुर ने कहा कि शीशे के पैसे ले लो लेकिन दिनेश कबाड़ी के लड़के इतने उग्र हो गए की सब के सब मिलकर पुष्कर व उनके पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे गंभीर हालत हो गई और रास्ते में जाते ही पुष्कर की मृत्यु हो गई वह उनके पिता अस्पताल में इलाज के लिए गए हैं जिनकी हालत ही बहुत नाजुक बताई जा रही है समाचार लिखे जाने तक अभियुक्तों के नाम का खुलासा पूर्ण रूप से नहीं हो पाया।*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






