नानपारा बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत सपा कार्यकर्ता वह पूर्व ब्लाक प्रमुख जयंकर सिंह को किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन को न करने के वह धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने किया नजरबंद और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनका थाना मोतीपुर लगता है पर उनको मोतीपुर न ले जाकर कोतवाली मुर्तिहा में ले जाकर बैठाया गया इस बात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने काफी रोष व्याप्त है अब पुलिस के इस रवैया से उन पर भी उंगली उठ रही है कि क्या कारण है कि ब्लाक प्रमुख को मोतीपुर ना ले जाकर मुर्तिहा कोतवाली में ले जाकर बैठाया गया है नानपारा से विधानसभा प्रत्याशी भी राह चुके है जयंकर सिंह।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






