जनपद महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा अगया में लगभग 2.30 बजे बैड बाजा लिए पिकअप नंबर यूपी 56 टी 6724 वहीं पर बाइक नंबर यूपी 56 ए एल 0564 मे टकराव हो गया जिसमें पीकप अनियंत्रित होकर पलट गया प्राप्त खबर के अनुसार पिकअप भिटौली के धर्मपुर चौराहे पर फेकू बैंड कहीं पर बारात के लिए जा रही थी की अगया के सामने विपरीत दिशा में बाइक सवार आ गया जिससे दोनों की टक्कर हो गई पिकप के पलट जाने के कारण पिकप में सवार एवं मोटरसाइकिल सवार 15 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है सूचना पाकर मौके पर पहुंची घुघली थाने की पुलिस स्थानीय लोगों के सहारे घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया वहीं पर मामले की जांच प्रारंभ कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






