दुर्घटनाओ का क्रम तेजी से बढ़ता जा रहा है।आये दिन देश में हो रहे सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए सड़को पर चलना दुर्लभ ही नहीं बल्कि कठिन है ,न जाने कब और कौन सी गाड़ी से किसकी दुर्घटना हो जाये कहा नही जा सकता
बताते चलें कि आज सिन्दुरिया-महराजगंज मार्ग पर चार पहिया वाहन से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया-महराजगंज मार्ग पर पतरेगवा के समीप महराजगंज से आती हुई एक बोलेरो ने महराजगंज की ओर जाते हुए गंगा प्रसाद चौरसिया उम्र 70 निवासी
पकडीयार बुजुर्ग को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।जिससे घटना स्थल पर ही गंगाप्रसाद की मौत हो गयी
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला की बोलरो बाइक के ऊपर चढ़ गया था जिससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गयी।बोलेरो पिपरानरायन का है और ड्राईवर ढ़ीशू पांडेय जो नशे में चूर था।
सूचना पाकर मौके पर सिन्दुरीया चौकी इन्चार्ज गंगा राम यादव अपने सहयोगियों के पहुचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डाइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इस सम्बन्ध में सिन्दुरिया चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया की मृतक गंगाप्रसाद चौरसिया किसी काम से अपने मोटरसाइकिल से महराजगंज जा रहे थे तभी एक बोलेरो ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे उसकी वहीँ मौत हो गयी,बोलेरो और चालक हिरासत में है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
डाइवर का नाम डिशू है और पिपरा नरायण का है बताया जा रहा है कि गाजा पीकर गाडी चला रहा था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






