धौराहरा क्षेत्र के रमिया बेहड़ का के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बस के उड़े परखच्चे ड्राइवर गंभीर।
कोहरा व ठंड शुरू होते ही पूरे जनपद में सड़क दुर्घटना में एकदम से बहुत तेजी आई है कल जहां पूरे जनपद से कई भीषण दुर्घटनाओं में कई घायल व कई की मौत हो गई थी वही आज सवेरे से भी दो-तीन सड़क दुर्घटनाओं की सूचना आ रही है इसमें से पहली सूचना *गोला लखीमपुर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा एक भैसें की मौत,घायल युवक की हालत गंभीर
भयंकर कोहरे व ठंड शुरू होते ही पूरे जनपद में सड़क दुर्घटना में एकदम से बहुत तेजी आई है कल जहां पूरे जनपद से कई भीषण दुर्घटनाओं में कई घायल व कई की मौत हो गई थी वही आज सवेरे से भी दो-तीन सड़क दुर्घटनाओं की सूचना आ रही है इसमें से पहली घटना ।निघासन- गोरखपुर से पलिया जा रही प्राइवेट बस up 31t 9227 रमियाबेहड़ में सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में पलट गयी। सूचना पर पहुंचे PRV 2899 के पुलिस जवानों ने घायलों को CHC पहुंचाया। घटना प्रात: चार बजे की है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटनाग्रस्त बस के परखच्चे उड़ गए बस की हालत को देखते हुए बड़ी जनहानि की आशंका जताई जा रही थी लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाले कहावत सत्य करते हुये कुदरत ने इस भीषण हादसे में भी लोगों की जान बख्श दी क्योंकि उनकी किस्मत अच्छी थी हालांकि कई लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है सूचना में पता चला है कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई थी बाकी सब सुरक्षित है।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






