आज दिंनाक 5/12/2020 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ राजा व नासिर प्रमुख के नेतृत्व मे कांग्रेस के बेहद संघर्षशील लोकप्रिय व जनप्रिय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी का गाजियाबाद जनपद के ग्राम मसूरी मे फूल मालाओ से सैकड़ों कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों सम्मानित कांग्रेस जनों में मुख्य रुप से डॉक्टर नईम, आमिर सैफी, नदीम, गुड्डू, ज़ाहिद भाई, सलाऊद्दीन सैफी, मुल्लाजी रिजवान, परवेज चौधरी, गफूर चौधरी, बाबू चौधरी, राहत चौधरी, अकरम सैफी, मुशीर, रिहान, फरमान चौधरी आदि सहित सैकड़ों साथियों ने स्वागत किया। स्वागत करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ बी बी नगर परतापुर गुलावठी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने बी बी नगर में संगठन सृजन कार्यकर्म अभियान में सभा को संबोधित किया और देश के अन्नदाता किसानों से सीधा संवाद किया। जिसके बाद परतापुर गुलावठी में भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






