पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन चौराहे पर कपडे व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ठंड व कुहरे का लाभ उठाते हुए चोरों ने दो दुकान का कुंडी तोडकर हाथ साफ किया। पीडित पक्ष ने पुरन्दरपुर थानें पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।जिस पर पुरन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर जांच शुरू ईर दिया।
ग्राम पैसिया ललाइन ने रूद्रपुर शिवनाथ निवासी श्रीनारायण गुप्ता की कपडे की दुकान मे सटे गली के दरवाजे की कुंडी शनिवार को रात्रि में उलेन, सूट, साडी, जैकेट समेत 15
नकदी उठा ले गए थे दुकान मालिकों को चोरी की जानकारी रविवार को उस समय हुई जब दुकान खोलने आए पीडित पक्ष ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की फरियाद लगाई थी।जिस प्रकरण में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने अज्ञात चोरो पर मुकदभा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






