महाराजगं जनपद के तेजतर्रार रिपोर्टर सुनील पांडेय को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए नये साल पर मिला
बड़ा उपहार दैनिक अमिट रेखा के सम्पादक द्वारा महराजगंज जिला प्रभारी से मंडल प्रभारी बनाया गया और उनके कार्यों की सराहना भी की गई । वही प्रेस क्लब आंफ महराजगंज जिला अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, दैनिक जागरण वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा , सी न्यूज ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा, खबर 7C ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता, सी न्यूज तहसील प्रभारी फरेन्दा इसराइल खान, देवानंद यादव डायनामाइट न्यूज़ तहसील प्रभारी राहुल पांडेय ,मानवाधिकार मीडिया सौरभ, प्रखर मीडिया जगदंबा जायसवाल ,गौरव जयसवाल ,ईटीवी सीनियर पत्रकार जियाउद्दीन अंसारी, सर्वेश गुप्ता, मनोज पाण्डेय अमिट रेखा मुनीर आलम राजन सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






