Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 7:31:07 PM

वीडियो देखें

महराजगंज।चोरों के आतंक से सहमा बृजमनगंज क्षेत्र 9 दुकानों का शटर तोड़ कर हुई भीषण चोरी

महराजगंज।चोरों के आतंक से सहमा बृजमनगंज क्षेत्र 9 दुकानों का शटर तोड़ कर हुई भीषण चोरी
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज में बृहस्पतिवार देर रात 9 दुकानों का शटर तोड़कर भीषण चोरी की घटना ने व्यापारियों सहित पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर के रख दिया है शुक्रवार की सुबह प्राप्त जानकारी के अनुसार हरनामपुर चौराहे पर सृष्टि रेडीमेड शॉप की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपए के कीमती सामान एवं नगदी की चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है दुकान के मालिक कमलेश प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति ने बताया की लगभग ₹4000 नगद लगभग 50 से 60 हजार रुपए के कीमती सामान की चोरी की गई है।अज्ञात चोरों द्वारा पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए फुलमनहा स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के समीप राज कांपलेक्स में बनी आठ दुकानों के शटर को तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम।ग्रामीणो द्वारा दी गई घटना की सूचना पर बृजमनगंज थाने की पुलिस फोर्स ने पहुंच कर किया निरीक्षण।
दिनांक 08/01/2021दिन शुक्रवार की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा बृजमनगंज थाना क्षेत्र फुल मनहा पेट्रोल पंप के समीप राज कांप्लेक्स में स्थित 8 दुकानदारों आरके हार्डवेयर जिओ ऑफिस लकी इंफॉर्मेशन सेंटर विशाल फैशन विशाल बेकर्स धर्मेश शर्मा फर्नीचर दिनेश चौधरी स्टील फर्नीचर व हरनामपुर स्थित सृष्टि रेडीमेड शॉप की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें कुल मिलाकर लगभग लाखों रुपए की चोरी की गई।
बताते चलें कि साल के पहले दिन बाला जी रडीमेड शाप में हुई चोरी का बृजमनगंज पुलिस के पास कोई सुराग नहीं

बृजमनगंज साल 2021 का पहला दिन नगर पंचायत बृजमनगंज के लोगों खासकर व्यापारियों के लिए एक चौंकाने वाली दुखद खबर अपने साथ लेकर आया।
दरअसल कस्बे के मुख्य चौराहे से कुछ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर ही स्थित ​बालाजी रेडिमेड शॉप की दुकान का शटर उठाकर हजारों रुपये के कपड़े और नकदी की चोरी कर ली गई.

चोरी की ये वारदात 31 दिसंबर 2020 और एक जनवरी 2021 की दरमियानी रात में अंजाम दी गई, जब नगर के लोग नए साल के स्वागत के जश्न में डूबे हुए थे.

यह घटना इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि मुख्य चौराहे पर ही हर रात तीन से चार होमगार्ड्स की ड्यूटी होती है इसके अलावा रात में एक पुलिस वैन भी पूरे नगर की निगरानी में चक्कर लगाती रहती है.

बहरहाल दु​कान के मालिक सनी जायसवाल पुत्र भोला जायसवाल पुलिस के नाक के नीचे हुई इस घटना से दुखी हैं. सनी सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘मुख्य मार्ग पर स्थित मेरी दुकान अगर सुरक्षित नहीं है फिर तो नगर के अन्य हिस्सों की सुरक्षा की कल्पना भर की जा सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस हर रात मुख्य चौराहे पर ड्यूटी करती है उससे कुछ मीटर दूर स्थित मेरी दुकान में चोरी होने का मतलब है कि उस रात ड्यूटी पर रहने के बजाय वह नया साल का जश्न मना रही थी.’

सनी रोष जताते हुए कहते हैं, ‘मेरी दुकान में चोरी होने का सीधा मतलब यह है कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी दिखाने में लापरवाही दिखाई. नए साल पर पुलिस चौकसी के साथ ड्यूटी करती तो मेरी दुकान में चोरी की घटना को रोकी जा सकती थी.’

सनी और उनके बड़े भाई विपिन जायसवाल इस दुकान को मिलकर चलाते हैं. विपिन ने बताया कि दुकान का ताला नहीं तोड़ा गया है, बल्कि लोहे के सब्बल या फिर जैक की मदद से शटर को उठा दिया गया था.

विपिन ने आशंका जताई कि चोरी में किसी बच्चे को भी शामिल किया गया था. उन्होंने कहा, ‘शटर को थोड़ा सा ही उठाया गया था, जिससे सिर्फ कोई छोटा बच्चा ही आसानी से घुस सकता था. शटर के तुरंत बाद दुकान में रखे काउंटर का शीशा तोड़कर अंदर घुसा गया है.’

सनी ने बताया, ‘चोर करीब 60 हजार रुपये की जींस, जैकेट और अन्य कपड़े तथा दुकान में रखे गए सात हजार रुपये नकद उठा ले गए.’

दोनों भाइयों ने एफआईआर दर्ज करने में भी पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.

सनी कहते हैं, ‘मैंने घटना की लिखित शिकायत एक जनवरी को सुबह ही बृजमनगंज थाने के एसओ संजय दुबे से की थी, लेकिन इस संबंध में एफआईआर दो जनवरी 2021 को दर्ज किया गया, वह भी तब जब मैंने थाने के कई चक्कर लगाए और इस संबंध में जानकारी मांगी थी.’

उन्होंने 31 दिसंबर 2021 की रात मुख्य चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद न रहने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका दावा है कि जब वे नगर के अन्य व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एसओ से इसकी शिकायत करने गए थे, तब उन्होंने पुलिस की गलती स्वीकार करते हुए चोरी का खुलासा जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया था.

हालांकि घटना को आठ दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी कोई सुराग नहीं लग सका है. मालूम हो कि बीते साल नगर के पड़ाव इलाके में स्थित शनि मंदिर का ताला तोड़कर चोर करीब 16 हजार रुपये मूल्य का एम्प्लीफायर उठा ले गए थे. इस घटना में भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

इतना ही नहीं पिछले साल ही 14 अगस्त को गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट से जुड़े ले​हरा स्थित मां दुर्गा के मंदिर की दान पेटी चोर उठा ले गए थे. चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे, लेकिन घटना के करीब पांच महीने बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बहरहाल, मुख्य बाजार में नए साल के पहले दिन चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.

बीती चार जनवरी को व्यापारियों के एक प्रतिनि​धिमंडल ने महराजगंज जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है. व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल एवं संरक्षक समाज सेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि व्यापारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं पुलिस प्रशासन द्वारा घटना का खुलासा ना होने पर व्यापारियों द्वारा बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *