आज जय माँ विंध्यवासिनी ज्योतिषी केन्द्र एवं अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा( रा ) परशुराम सेना के कार्यालय का भव्य उद्धाटन कार्यक्रम राजीव नगर चौराहा पे सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी साथ उपस्थित बधुबन के पूर्व विधायक उमेशचन्द्र पांडेय जी एवं भागलपुर के भावी ब्लॉक प्रमुख विक्रांत मिश्रा जी एवं जय माँ विन्ध्यवासिनी ज्योतिष केंद्र से संस्थापक पंडित राहुल कुमार शुक्ल ज्योतिषी जी मंडल संयोजक पशुराम सेना के द्वारा कर्यक्रम को सम्बोधित कर सुशोभित किया गया एवं साथ में संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हो कर कार्य कर्म को सम्पन्न कराने में सहयोग किये उक्त अवशर पे उपस्थित पदाधिकारी जिला( प्रवक्ता) पंडित देवेन्द्र मिश्र हरिओम पांडेय अभिषेक उपाध्याय सानू उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय रिशु मिश्रा चारुदत्त पांडेय जी एवं एवं संगठन के समस्त सक्रिय पढिकारी उपस्थि हो कार्यक्रम सुशोभित किया गया जिसमे सभी जनमानस का उपस्थित रहा और
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






