*पीआरवी कर्मियों की तत्पतरता से लोगों को समय से मिली मदद*
लॉक डाउन में प्रदेश के लोगों तक मदद पहुचाने की बात हो या चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की, यूपी.112 ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाने का काम किया है । महराजगंज जिले में पुलिस विभाग का मान बढाने वाले.12 यूपी.112 कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा। पूरे प्रदेश में सराहनीय सेवाओ के लिए 1033 कर्मियों को एडीजी.112ए श्री असीम अरूण की ओर से सम्मानित किया जा रहा है।
*जपनद महराजगंज जिले में संचालित पीआरवी के बेहतर रिस्पांस टाईम के नायकों का विवरण-*
सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द समय पर पहुचकर जनमानस का मदद पहुचाना *112.यूपी* का मुख्य उददेश्य है।
1. हे0का0 जयप्रकाश कुशवाहा कमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
2. हे0का0 विजय प्रसाद कन्नौजिया कमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
3. आ0 अजय कुमार यादव सबकमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
4. आ0 आनन्द प्रकाश यादव सबकमाण्डर पीआरवी- 2560 कोतवाली
5. आ0 बिनय यादव कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
6. आ0 सुजित कुमार निर्मल कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
7. आ0 दीपक प्रसाद कमाण्डर पीआरवी- 3830 कोतवाली
8. आ0चा० शिवानन्द पीआरवी- 2560 कोतवाली
9. हो0चालक झीनक प्रसाद पीआरवी- 2560 कोतवाली
10. हो०चा0 विश्वनाथ यादव पीआरवी- 3830 कोतवाली
11. हो0चा0 घनश्याम गुप्ता पीआरवी- 3830 कोतवाली
12. हो0चा0 उमेश मणि त्रिपाठी पीआरवी- 3830 कोतवाली ने अतिशीघ्र मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदो को मदद पहुंचाने का कार्य किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






