बृजमनगंज महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा दुबौलिया टोला दीनापुर में बीते 29 तारीख को एक 35 वर्षीय महिला का शव खेत में मिला घटना की जानकारी होने पर जिले में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी मौके पर मना किया और खुलासे के लिए तत्काल टीम गठित कर दिशा निर्देश दिया खुलासे में दिनांक 30 तारीख को उसे गिरफ्तार कर लिया इसमें बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु0आ0सं0-26/2021धारा 302,201 भा०द० वि ० का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ उर्फ 20 वर्ष पुत्र भगवानदास निवासी दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज गौ हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल हथियार अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने हुए कपड़े की बरामदगी सात तहरीर के हिसाब से मु ० आ ० स ०- 26/2021, धारा 302,201 भा ० द ० वि ० का के अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन में थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह द्वारा दौरान विवेचना के क्रम में मौखिक और अन्य साथियों से यह जानकारी सामने आई कि मृतका शशि कला पत्नी अनिल यादव का अवैध संबंधों से चल रहा था जिसका विरोध इसका पति अनिल यादव करता था जब सोनू ने शशिकला को मिलने के लिए बुलाया और वह अपने पति के डर से मिलने नहीं गई तो इस बात से नाराज होकर सोनू ने मृतका को जेवर का लालच देकर दिनांक 28-01-2021 को समय करीब 19:00 बजे ग्राम देवरिया सीताराम लगन के सरसों के खेत में अपने पास बुलाया और विरासत से काटकर उसकी हत्या कर दी पूछताछ में सोनू उर्फ बुलाई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास निवासी दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बिधूना जनपद महाराजगंज ने अपना जुर्म स्वीकार किए तथा अपनी निशानदेही पर हत्या के परिजन रितिका के खून से सना हुआ क्लास तथा अपराध कार्य करते समय अपने पहने हुए खून से लथपथ पहने हुए कपड़े बरामद करवाया अभियुक्त को
मु ० आ ० सं ० 26/2021 धारा 302,201 भा० द ० वि ० में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
सोनू और भुलई उम्र 20 वर्ष पुत्र भगवानदास निवासी दुबौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज।
बरामदगी –
एक अदद गड़ासा खून से लथपथ अभियुक्त द्वारा प्राप्त कार्य करते समय के पहले कपड़े ( खून से लथपथ)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह उ ० नि ० निदेशक आशुतोष राय, हे ० का ० भगवान यादव, हे ० का० खरवार , का० शैलेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव साही ,का० आदित्य यादव, म ० आ० शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
संवाददाता मधुर श्याम पोटर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






