अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 01-02-20201 को उ0नि0 भगवान बख्स सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल तलाश वान्छित वारंटी कटहरी चौराहे पर मौजूद थे । तभी मुखबिर खास आकर सूचना दिया की मु0अ0सं0- 217 / 20, धारा 457,380 .411. भादवि थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज से संबन्धित अभियुक्त खैराघाट पर मौजूद है कही जाने की फिराक मे है । यह वही अभियुक्त है जो भदई पुत्र छोटू नि0 खरहरवा थाना कोल्हुई के घर पर चोरी किया था। इस चोरी मे मौजूद यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर के साथ बताये हुये स्थान पर पहुचां । जहां मुखबिर ने अभियुक्तो की ओर ईशारा कर वहां से चला गया । पुलिस द्वारा हिकमत अली कर वहां मौजूद अभियुक्त को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने व जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त ने अपना नाम सुखारी नट पुत्र लालचनद नट नि0 खरहरवा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज बताया अभियुक्त को मौके गिरफ्तार कर समय करीब 07:10 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया व कारण गिरफ्तारी बताते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायलाय किया गया।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0 भगवान बख्स सिंह थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज।
02. हे0का0 सुनील कुमार यादव थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज।
03. का0 रमाशंकर यादव थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज।
04. का0 संदीप कुशवाहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






