वाराणसी पुलिस : आपकी अपनी पुलिस कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी फ़ोन + 91-542-2502655/2502644, फैक्स-91-542-2501450, ईमेल[email protected], Facebook-policevaranasi संख्या: पीआरओ 36/2021 दिनांक: फरवरी, 06/2021
पीआरवी संख्या UP 32 DG- 4620 में नियुक्त मु0आ0 दुष्यन्त यादव व होमगार्ड राजकुमार यादव द्वारा दिनांक 05.02.2021 की रात्रि में 40 फीट गहरे सीवर के गड्ढे में गिरे एक व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए बाहर निकालकर उसकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। इस कार्य हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्साहवर्धन हेतु मु0आ0 दुष्यन्त यादव को रू0 5,000/- व होमगार्ड राजकुमार यादव को रू0 4,000/- का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






