बहराइच : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा थाना हुजूरपुर क्षेत्र में दिनांक 06.02.2021 को हुये दोहरे हत्याकाण्ड के खुलासा हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के कुशल निर्देशन मे आज दि0 08.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक आर0 पी0 यादव थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में थाना हुजूरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरवाटाड सन्यासी तिराहा के पास समय 12.55 बजे मु0अ0स0 35/2021 धारा 302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित *अभि0 ललित कुमार पुत्र बहलोले उर्फ बघौली* उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्रा0 चौधरी गोड़ा दा0 करमुल्लापुर थाना हुजूरपुर,जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशान देही पर आला कत्ल तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बरामद किया गया । अभियुक्त से गहन पूछ-ताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 05.02.2021 को मेरे गांव के ही 1. महादेव पुत्र बीरबल 2. बच्छराज पुत्र भगौती मेरी सब्जी की दुकान भग्गड़वा में आये और साथ हम तीनो लोग शराब पिये। शराब पीने के दौरान बच्छराज व महादेव मेरी पहली शादी तोड़ने व मेरी बहन की भी शादी तोड़ने की बात करने लगे तो मैंने मना किया कि पुरानी बात मत करो तो उन लोगो ने मेरे साथ गाली ग्लौज व मार पीट किया और उन्होनें मुझे तरह-तरह का उलाहना देने लगे कि तुम व तुम्हारी बहन किसी लायक नही थे, तभी तो तुम्हे तुम्हारी पत्नी व तुम्हारी बहन को तुम्हारे जीजा ने भी छोड दिया। तुम्हारा खानदान गिरा हुआ है। यह बात मुझे लग गयी। तभी मैंने ठान लिया कि आज इन दोनों का खत्मा करना है। मैंने उसके बाद अपने पैसे से ठेके से शराब लाकर दोनो को खूब पिला कर नशे में कर दिया। वह लोग घर के लिये चले थोडी देर बाद मैं भी मोटर साइकिल से पहुंच कर लोहे की टी नुमा साकिट लगी मजबूत पाईप गाड़ी के झोले में रख कर ले गया। नहर के आगे सुनसान जगह देख कर मैंने दोनों के सर पर उसी पाईप से ताबड़तोड़ मार-मार कर मार डाला और पाइप को नहर के पास छिपा कर मौके से भाग गया । उक्त अभियोग की विवेचना में बैज्ञानिक विधि का भी प्रयोग किया गया है। जिससे पकडे गये अभियुक्त की घटना में संलिप्तता व घटना स्थल पर घटना के समय उपस्थिति पायी गयी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः*– ललित राम पाल पुत्र बहलोली उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्रा0 चौधरी गोडा दा0 करमुल्लापुर थाना हुजूरपुर,जनपद बहराइच ।
*बरामदगीः-*
1.आला कत्ल
2.मोबाईल
3.मोटर साईकिल
4. रक्त लगा शर्ट
*पुलिस टीमः*-
1.प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव
थानाध्यक्ष रानीपुर श्री श्याम देव चौधरी मय हमराह
2.व0उ0नि0 श्री बृजराज प्रसाद
3.उ0नि0 श्री चन्द्र शेखर प्रजापति
4.हे0का0 अमरेन्द्र कुमार
5.का0 रणजीत यादव
6.का0 अभिषेक राय
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






