Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 3:00:54 PM

वीडियो देखें

बृजमनगंज। मंदिरों में चोरी करने वाले महा चोर को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बृजमनगंज। मंदिरों में चोरी करने वाले महा चोर को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने किया मंदिर में चोरी करने वाले को गिरफ्तार

कई घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की हुई 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी

गोरखपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर महोदय के आदेशो व निर्देशो के अनुपालन में जनपद में घटित हत्या, लूट, चोरी, अपहरण व गैर कानूनी कार्य करने वालो अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के अनुपालन में सोनम कुमार (आई0पी0एस0) श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में श्री वी0पी0 सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 जयदीप कुमार वर्मा मय उ0नि0 राम सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह फोर्स के थाना कोतवाली गोरखपुर में दिनांक 21.01.2021 व दिनांक 12.02.2021 को मंदिर में घटित चोरी की घटना के संबंध में थाना कोतवाली गोरखपुर में मु0अ0सं0 11/2021 धारा 380,411 भादवि ,मु0अ0सं0 28/2021 धारा 379,411 भादवि व सम्बन्धित मु0अ0सं0 1060/2020 धारा 380,411 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 गंगा सागर निवासी म0नं0 180 शाहाबाद गल्ला मंडी रोड थाना वृजमनगंज जनपद महराजगंज जो कहीं जाने की फिराक में था को हट्ठी माता मंदिर के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा उपरोक्त की निशानदेही पर सर्राफा बाजार घंटा घर सागर इलेक्ट्रानिक्स धर्मकांटा एंड ज्वैलर्स की दुकान से अभियुक्त नीरज वर्मा पुत्र सागर वर्मा निवासी शाहमारूफ चेतना गली के पास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 गंगा सागर निवासी म0नं0 180 शाहाबाद गल्ला मंडी रोड थाना वृजमनगंज जनपद महराजगंज
2. नीरज वर्मा पुत्र सागर वर्मा निवासी शाहमारूफ चेतना गली के पास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-*

*अभियुक्त- संतोष कुमार वर्मा* -दिनांक 14.2.2021 समय 9.45 बजे स्थान हट्ठी माता मंदिर के गेट के पास थाना कोतवाली, गोरखपुर
*अभियुक्त – नीरज वर्मा* – दिनांक 14.02.2021 समय 10.30 बजे स्थान सर्राफा बाजार घंटा घर सागर इलेक्ट्रानिक्स धर्मकांटा एंड ज्वैलर्स की दुकान थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*बरामदगी-*

*1-* एक अदद चांदी की कटोरी व एक अदद पेंचकस सम्बन्धित मु0अ0सं0 28/2021 धारा 380,411 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर
*2-* 2000 रूपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/2021 धारा 380,411 भादवि थाना कोतवाली गोरखपुर
*3-* 1100 रूपया सम्बन्धित मु0अ0सं0 1060/2020 धारा 380,411 भादवि थाना रामगढताल गोरखपुर

*अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा का आपराधिक विवरण -*

क्रं0सं0
मु0अ0सं0
धारा
थाना
जनपद

1 –
28/2021
380,411 भादवि
कोतवाली
गोरखपुर

2 –
11/2021
380,411 भादवि
कोतवाली
गोरखपुर

3 –
1060/2020
380,411 भादवि
रामगढताल
गोरखपुर

4 –
119/2007
110 जी
बृजमनगंज
महाराजगंज

5 –
105/2017
379,411 भादवि
बृजमनगंज
महाराजगंज

*अभियुक्त नीरज वर्मा का आपराधिक विवरण -*
क्रं0सं0
मु0अ0सं0
धारा
थाना
जनपद

1-
28/2021
380,411 भादवि
कोतवाली
गोरखपुर

2 –
11/2021
380,411 भादवि
कोतवाली
गोरखपुर

3 –
1060/2020
380,411 भादवि
रामगढताल
गोरखपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्र0नि0 जयदीप कुमार वर्मा (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
2.उ0नि0 राम सिंह (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
3.उ0नि0 पंकज कुमार ( थाना कोतवाली ,गोरखपुर)
4.का0 शक्ति सिंह (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
5.का0 विनोद यादव (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
6. कां0 पिन्टु कुमार ( थाना कोतवाली ,गोरखपुर )

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *