नौतनवा स्थित श्री श्याम शक्तिधाम में प्राण प्रतिष्ठित श्री राणी सती दादी माँ,श्री श्याम बाबा व श्री बाला जी महाराज जी की मूर्ति स्थापना के तीसरे वार्षिकोत्सव का निशान यात्रा आज नगर के ठाकुर मन्दिर से श्याम भक्तों द्वारा नाचते गाते धूम- धाम व ढोल-नगाड़े के साथ निकला,निशान यात्रा में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* अपने दलबल के साथ सामिल रहे जो हनुमान चौक,पुरानी नौतनवा, अटल चौक, घण्टाघर, सरदार शहीद भगत सिंह चौक व गांधी चौक होते हुए श्याम शक्ति धाम पहुचा निशान यात्रा में शामिल होने पर मारवाड़ी यूवा मंच द्वारा *पालिका अध्यक्ष* का तिलक लगाकर अभिवादन किया गया तथा *श्री खान* ने स्टाल लगाकर श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया।
*पालिका अध्यक्ष* ने निशान यात्रा की तैयारी को खुद की देखरेख में एक दिन पहले से ही प्रारम्भ करा दिया गया था जिसकी देन रही कि आज जिस-जिस रास्ते से खाटू नरेश की सवारी गुजरी सभी रास्तेपर साफ-सफाई,कीटनाशक दवा का छिड़काव चूना कली नजर आ रहा था।
इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष* ने बाबा श्याम का गुणगान करते हुए कहा कि “खाटू नरेश का ये ऐसा दरबार हैं जहां से कोई भी श्याम प्रेमी खाली हाथ नही लौटता यह दरबार नौतनवा नगर की एक धरोहर है जिसकी देखरेख करना हर श्याम भक्त का कर्तव्य हैं।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक,धीरेन्द्र सागर,खुर्शेद आलम,पवन बेरीवाल,मनीष बेरीवाल,गौतम जोशी,कृष्णा वेरिवाल,रामरूप जाय0,राजेन्द्र जाय0, नंदलाल जाय0, व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, राजेश ब्वाएड, जयप्रकाश मद्धेशिया,अनिल अग्रवाल,सरदार रम्पी सिंह, अशलान खान, राजकुमार गौड़, सुनील जाय0,राजकुमार सिंह,शिव अग्रवाल, दिनेश खेतान,सत्यनारायण अग्रवाल आदि श्याम प्रेमियों ने खाटू नरेश की अगुआनी पलक विछाकर की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






