बहराइच मदरसा सुल्तानुल उलूम व मदरसा आमिना लिलबनात के संस्थापक /प्रबन्धक एवं आल इंडिया मजलिस इततेहादुल मुसलिमीन के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य मौलाना सिराज अहमद मदनी की सरपरस्ती में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,सदर बहराइच विधानसभा 288, मटेरा विधानसभा 284, और महसी 285 विधानसभा क्षेत्रों में आल इंडिया मजलिस इततेहादुल मुसलिमीन के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि मजलिस के पैगाम को घर घर पहुंचाया जाएगा और अपनी क़यादत और अपनी पार्टी को मजबूत किया जाएगा,70 सालों में हमने सभी नाम निहाद सेक्युलर पार्टियों को चुनावों में जिताया लेकिन सभी ने हमें जख्म दिए किसी ने सियासी हिस्सेदारी में हम को शामिल नहीं किया अब वक्त आ गया है कि हम नकीबे मिल्लत व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीनओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए व देवी पाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद एवं जिलाध्यक्ष मिर्जा शमीम बेग के आदेश पर सदर बहराइच 288 विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला महूली पुरा, 284 मटेरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक तेजवा पुर के ग्राम सभा सरपतहा के ग्राम खैरतिया,व 285 महसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरजुना में आल इंडिया मजलिस इततेहादुल मुसलिमीन के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य मौलाना सिराज अहमद मदनी ने सदस्यता अभियान चलाया जिसमें कुल हिंदी जमीअतुल उलमा वल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना हबीबुल्लाह खां कासमी, शहबाज ख़ान, हाफ़िज़ मोहम्मद इश्तियाक,,वकार खां, अरमान खां,शाह रूख़, मोहम्मद असलम खां, निज़ाम खां, रईसुद्दीन, माजिद,फारूक, मोहम्मद ज़ियाउल, मोहम्मद शिबली, लड्डन,तौहीद खान, आरिफ,इसराईल, इकबाल अंसारी, हफीज़ अंसारी, शहबाज़ अंसारी, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आलम, मोहम्मद शाह फहद, हबीबुल्लाह अंसारी, सुफियान अंसारी, सुलेमान अंसारी, निसार, सरताज अहमद,करम हुसैन,व मोहम्मद नईम के अलावा सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए,इस सदस्यता अभियान में तेजवा पुर के ब्लाक अध्यक्ष हाफ़िज़ सज्जन, उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान खां, ग्राम सभा नवादा के उपाध्यक्ष हाफ़िज़ व कारी अतीकुररहमान नूरी, ग्राम सभा सरपतहा के सक्रिय सदस्य मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद रिजवान, हाफ़िज़ मोहम्मद सुफियान, हाफ़िज़ शफीकुररहमान मेराजी, 285 महसी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बब्बू खां, ग्राम सभा हुसैन पुर के सक्रिय सदस्य इकबाल अंसारी, हाफ़िज़ मोहम्मद इश्तियाक अंसारी, मुफीद खान, मुईनुद्दीन खान, रज्जब खान, नाजिम अली उर्फ ननके खान के अलावा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे सभी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत व 2022 के विधानसभा चुनावों में हर तरह की मदद और पार्टी को मजबूत करने और वोट देने और दिलाने का वादा किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






