बृजमनगंज /महाराजगंज
सब मिशन ऑन एग्रिकल्टर
फार्म स्कूल कृषक प्रशिच्छड़ का आयोजन ब्लॉक व नगर पंचायत बृजमनगंज तहसील फरेंदा जनपद महाराजगंज के
ग्राम पंचायत मिश्रौलिया
में किसानों को प्रशिक्षित कर उनको उत्तम कृषि से लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित किया । गया जिसमें सबमिशन आफ एग्रीकल्चरल रिजर्वेशन के तहत प्रशिक्षित कर किसानों को कृषि के लिए नई तकनीकों को बताया गया साथ ही साथ किसी अपशिष्ट व अपघटन से उर्वक तैयार करना और उसकी उपयोगिता के साथ-साथ बीज शोधन की जानकारी भी दी गई ।
भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को सीधा जरूरतमंदों से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा दार दिशा निर्देशित कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कृषि रक्षा इकाई बृजमनगंज के बीटीएम धर्मात्मा प्रसाद जी के संरक्षण में किसानों को जागरूक किया गया सहयोग के रूप में एटीएम अजीत कुमार पांडे की भूमिका कहीं कम नहीं रही उन्होंने किसानों को अपशिष्ट से वार्मिंग कंपोस्ट व उर्वरक तैयार करने की विधि भी बताई।साथ ही साथ किसानों को निशुल्क उपकरण के रूप में कीड़ा पकड़ने का यंत्र (जाली )आईपीएल किट वेस्ट डी कंपोजर व लिटरेचर आदि सामग्री भी किसानों में वितरण भी किया गया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे ग्राम प्रधान प्रत्याशी सत्रजीत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ उपस्थित किसान सुग्रीव गोरख प्रसाद, प्रकाश गुप्ता ,मीरा देवी , संवारी देवी ,कृष्णा यादव, रघुवर व मधुर श्याम के साथजोगिंदर आदि लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






