Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 2:38:21 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। वनग्राम अचलगढ़ में एसडीएम ने लगाया चौपाल

महराजगंज। वनग्राम अचलगढ़ में एसडीएम ने लगाया चौपाल
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

महराजगंज
— वनग्राम अचलगढ़ व तिनकोनिया के वासिंदो के समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण
लक्ष्मीपुर।
लक्ष्मीपुर‌ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर में स्थति वनग्राम अचलगढ़ व तिनकोनिया में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, सीओ फरेन्दा अशोक मिश्र, थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर आशुतोष सिंह ने सोमवार को अचलगढ़ देवी स्थान पर चौपाल लगाकर विकास व पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने चौपाल में अपने पट्टे संवधी खामियां, विद्यालय की समस्या, परिवार रजिस्टर समस्या, वरासत आदि समस्याओं को बताकर न्याय की फरियाद लगाया। प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र साहनी ने चौपाल के माध्यम से कहा कि संयुक्त टीम गठित कर समस्याओं के निदान कराने का अनुरोध किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व भाकियू के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द साहनी ने कहा कि नौतनवां तहसील क्षेत्र के अचलगढ़, तिनकोनिया, कांधपुर दर्रा , बेलौहा दर्रा में सड़क, स्कूल, अस्पताल,पट्टे संवधित समस्याएं,छुट्टे कार्यकारों का नाम खतौनी में दर्ज करने आदि समस्याओं पर उपजिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
अपने सम्बोधन में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व सीओ अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपद्रव व उपद्रवियों से बचें। नशा खोरी से दूर, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग , गांव में‌ शान्ति बनाने की अपील की है। गांव में अशान्ति फैलाने‌ वाले, उपद्रवियों को चिन्हित कर हमें भी अवगत करावे।ऐसे लोगों पर कार्रवाई अवश्य होगी। भ्रामक व गलत दुष्प्रचार से बचने की सलाह दी।
रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने आम जन से अपील किया कि जंगल आपका है इसका सुरक्षा व संरक्षण आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।
वनग्राम वासिंदो की समस्याओं पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने आश्वसत किया कि आपकी समस्याओं का टीम गठित त्वरित समाधान कराया जायेगा।
इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर दुर्गेश सिंह, एडीओ पंचायत नाजिर अली, राजस्व टीम व पुलिस प्रशान सहित
ओमप्रकाश मौर्य, गिरजेश चौधरी, रामकेवल निषाद, हंसराज, इस रिजवान, क्रान्ति साहनी, पवन, अजय साहनी, राजकुमार, जेठू, प्रहलाद, राममिलन सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
[2/23, 6:37 AM] +91 70070 22812: जिला खेल विकास एंव प्रोत्साहन समिति की बैठक करते जिलाधिकारी ।

महराजगंज 22 फरवरी 2021,जिलाधीकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में ज3ला खेल विकास एंव प्रोत्साहन समिति की बैठक की गयी । बैठक में जिला स्टेडियम में बहुउद्देशिय क्रीडा / खेल की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन व क्रियान्वित हो कि ब्यवस्थाओं को सुदृढ करने पर विचार विर्मश किया गया । स्टेडियम हाल के जिर्णोधार हेतु बैटमिटंन हाल की जमीनी सतह,हाल के ऊपर क्षतिग्रस्त छत सिमेन्ट सेड का मरम्मत कार्य व आटोमैटिक एक्जास्ट फैन लगवाने,अन्तराष्ट्रीय स्तर का सिन्थेटिक कोर्ट,खराब पडे लाईटो के स्थान पर नये एल0ई0डी/हाई मास्क लाईट लगवाने जजर विद्युत तारो को ठीक कराने की प्रस्ताव कर प्रस्तुत करने का निर्देश जिला क्रिडा अधिकारी करमबीर सिंह यादव को दिया गया ।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार,पी0डी0राजकरन पाल,डी डी ओ जगदीश त्रिपाठी, डी0पी0आर0ओ0 के0बी0वर्मा,सी0जे0थामस सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *