महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज मे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछीत ,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तस्करी रोक थाम के तहत दिनांक 24.02.2021 को नर्वदा प्रसाद चौरसिया पुत्र स्व0 राम हरख चौरसिया साकिन बरगदवा टोला हरदी थाना बरगदवा जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसेक पास से 1 किलो 300 ग्रा0 नाजायज गाजा (मादक पदार्थ) बरगदवा टोला हरदी तिराहे पर समय करीब 18.05 बजे बरामद कर अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय किया गया।इस गिरफ्तारी मे पुलिस टीम थानाध्यक्ष संजय दूबे,हे0का0 हरेराम सिंह3.हे0का0 पप्पू यादव
4.का0 नन्दलाल यादव ने सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






