नौतनवां तहसील क्षेत्र के सीएचसी रतनपुर में दिन शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा खुराक दिया गया। पहला डोज़ 29 जनवरी को दिया गया था जिसे 28 दिन बाद लगना था।आज दो बूथ बनाया गया दोंनो बूथों पर 125,-126 यानी 251 लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए पंजीकृत थे। जिसमे केवल 135 लोगो खबर लिखने तक टीकाकरण जा सका था।
जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिका तथा आशा बहुओ और संगिनी स्कूली बच्चो के प्रत्येक लोगो को वैक्सीनेशन रूम में ले जाया गया।जहां इस दौरान लोगो को टीकाकरण के बाद होने वाले संभावित दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया दूसरी डोज़ देकर कर उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में ले जाया गया।जहां से आधे घंटे बाद लोगों को वापस घर भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






