श्यामदेउरवा थाने में शालू से पेंडिंग पड़े देसी कच्ची व अंग्रेजी शराब को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम सदर साईं तेजा फिलम एवं सीओ सदर राजू कुमार स्पेक्टर रामदेवरा विजय राज सिंह की उपस्थिति में थाने के पास गड्ढा खोद का जेसीबी के द्वारा नष्ट कराया गया श्यामदेउरवा थाने में शराब से संबंध में कुल 274 मामले पंजीकृत थे जिसमें देशी शराब के रूप में 261 गैलन कक्षा 12वीं के अंग्रेजी 5856 गुप्ता की अगुवाई में गड्ढा खोदकर उसमें डाल कर नष्ट गुप्ता ने बताया कि पूरे जनपद में इससे संबंधित लगभग 4000 मुकदमा दर्ज थे जिनको बारी बारी थाना में यूं ही शराब बरामद करके गड्ढे खोदकर उन सब का नष्ट किया जा रहा है इसके लिए बकायदा सुप्रीम कोर्ट से आदेश भी लिया गया है इसकी शुरुआत श्यामदेउरवा थाने से किया गया है धीरे-धीरे सभी थानों में रखे शराब को नष्ट किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






