जनपद महराजगंज के फरेंदा के ग्राम सभा मथुरानगर मे दुर्गावती पत्नी दुर्गेश चौरसिया की एक जमीन जो चकबन्दी न्यायालय में लंबित हैं चकबन्दी न्यायालय का आदेश हैं कि इस जमीन से 30 कड़ी की सड़क छोड़कर पैमाइस की जाय ,दुर्गेश तहसील दिवस पर भी एक तहरीर दिए थे जिसमें कानूनगो रामफेर पांडेय ने खुद आख्या दिया हैं कि जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं जिससे पैमाइश किया जाना सम्भव नही हैं लेकिन उसी जमीन पर बार बार दुर्गेश पर दबाव बनाकर पैमाइश की जा रही हैं आपको बताते चले कि आखिर जब न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं ,कानूनगो साहब खुद 02 फरवरी के तहसील दिवस में दिए गए आवेदन संख्या 300946-2021 0247 में जांच कर आख्या लिखते है की पैमाइस करना सम्भव नही हैं तो फिर किसके दबाव में आकर या किसके आदेश से बार बार दुर्गेश पर दबाव बनाकर पैमाइस करने की कोशिश कर रहे है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






