अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 06-03-2021 को प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 10/21 धारा- 498ए 302, 504 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्ता बिन्दु देवी पत्नी कैलास गौड़ नि0 ताल्ही थाना पुरन्दरपुर महराजगंज को समय करीब 08.15 बजे सुबह मे कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गय़ी ।
*अभियुक्ता का नाम पता-*
बिन्दु देवी पत्नी कैलास गौड़ नि0 ताल्ही थाना पुरन्दरपुर महराजगंज
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0-10/21 धारा- 498ए 302, 504 भा0द0वि0
*पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह जनपद महराजगंज ।
2. का0 अभिषेक यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3. का0 नितीश चौरसिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3. म0का0 प्रीती शुक्ला थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






