Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 5:52:44 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

महराजगंज। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक महराजगजं प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रंम में थाना फरेन्दा पुलिस व साइबर की संयुक्त टीम द्वारा साइबर अपराध करने वाले 03 नफर अभियुक्तों 1. बिमलेश विश्वकर्मा 2. दिलशाद 3. अमरनाथ को किया गया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारी विवरण-* आज दिनांक 07.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व धरपकड वाछित अपराधीगण व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो / वाहनो व तलाश वारन्टी व क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास तिराहा पर खडे होकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि वहा पर महराजगंज साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत मय हमराही पहुचे कि पुलिस टीम द्वारा आपस मे साइबर अपराधियो के संबंध मे सुचना का आदान प्रदान कर ही रहे थे कि मुखबीर खास ने बताया कि साहब नेपालियो से जो नेपाल राष्ट्र के मूल निवासी है का भारत मे फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गैगं जो सोनौली क्षेत्र से एक टेम्पू मे नेपाली महिला व पुरूषो को भरकर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के भौराबारी चौराहा मे स्थित विश्वकर्मा मोबाइल केयर की दुकान मे आधार कार्ड बनाने हेतु जाते है यह फर्जी वाड़ा का कार्य काफी दिनो से चल रहा है आज ये लोग कैम्पियरगंज से अपने मुल कागजात व फोटो आदि उक्त दुकान मे देकर वापस टेम्पू से सोनौली जा रहे है यदि यही पर योजना के तहत घेराबन्दी की जाय तो पुरा गैगं पकड़ा जा सकता है । इस पर प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा द्वारा तत्काल थाना फरेन्दा से हस्बुल तलब म0का0 को मौके पर बुलाया गया थोड़ी देर बाद उपरोक्त म0का0 उपस्थित आयी सूचना से अवगत कराते हुए दक्षिणी बाईपास पर दुकानो के आड़ मे पुलिस फोर्स को मुस्तैद किया गया प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे कैम्पियरगंज से आऩे वाले टैम्पू का इन्तजार करने लगे कि थोडी ही देर बाद एक टैम्पू की तरफ मुखबीर ने इशारा किया कि यही वही टैम्पू है साहब जिसकी हम लोगो को तलाश हैं कहकर चला गया कि हम पुलिस वालो ने पास आऩे पर टैम्पू को रुकने का इशारा किया तो वापस लौटने की कोशिश करने लगा कि एकबारगी दविश देते हुए टैम्पू को समय करीब 9.00 बजे दक्षिणी बाईपास तिराहे पर पकड़ लिया गया तथा देखा कि टैम्पु चालक के आलावा टैम्पु मे चार नेपाली महिलाये व दो नेपाली पुरुष बैठे हैं टैम्पु को किनारे लगाकर चार महिलाओ को वहा पर मौजूद तीन महिला कां0 की सुपुर्दगी मे दिया गया तथा टैम्पु चालक का नाम पता पुछते हुए जामातलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अमरनाथ पुत्र बदरी सा0 गौतमबुद्धनगर वार्ड नं0 05 थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 30 बर्ष बताया घबराहट व भागने के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब हम लोग एक गैंग चलाते है जो नेपाल राष्ट्र के नागरिको को गुप चुप तरीके से भारत मे बैंक लोन व सरकारी योजनाओ का लाभ दिलवाने हेतु उनका फर्जी आधार कार्ड जिसमे उनका नाम व वलदियत वही रहती है परन्तु यहा का पता दिखाकर आधार कार्ड से बैंको मे लिंक कराते हैं जिससे उन्हे नेपाल राष्ट्र का होते हुए भारत के सरकारी योजनाओ का आर्थिक लाभ उठाते है अब तक सैकड़ो नेपालियो का आधार कार्ड महराजगंज मे बनवा चुके है इस फर्जी वाडा मे सोनौली बाजार इण्डो नेपाल मनी ट्रांसफर का मालिक दिलशाद पुत्र श्री मो0 आजाद सा0 वार्ड नं0 11 बाल्मिकी नगर थाना सोनौली जनपद महराजगंज प्रत्येक नेपाली व्यक्ति से 10 हजार रुपया लेता है तथा मुझे सोनौली से कैम्पियरगंज भौराबारी चौराहा उक्त दूकान व वापसी छोड़ने का एक ट्रीप मे 1500 रुपया मिलता है तथा मै ही अपने मोबाइल नं0 7398621730 से दिलशाद उपरोक्त व आधार कार्ड बनाने वाले विमलेश विश्वकर्मा जिसकी दुकान भौराबारी कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर मे है से सम्पर्क मे रहता हूँ तथा मेरे पास मोबाइल के आलावा 03 अदद सिम इस कार्य हेतु पैण्ट की जेब मे मौजूद है जिससे लुकते छिपाते इसी टैम्पू UP56T 7758 से इन लोगो को ट्रासपोर्ट करता हूँ आज जो ट्रीप के 1500 रुपया दिलशाद ने दिये थे वे मेरे पास मौजूद है तथा दिलशाद ने जो 5000 रुपया एडवान्स के रुप मे नेपालियो का आधार कार्ड बनवाने के लिए विमलेश विश्वकर्मा को मै दूकान मे देकर आया हूँ तथा नेपालियो ने अपनी फोटो व मुलकागजात आधार कार्ड बनवाने के लिए देकर आये है इस समय वह अपनी दूकान मे मौजूद है मै चलकर बरामद करा सकता हूँ इसी बीच नेपाली पूरुषो व महिलाओ से पुछने पर सभी लोगो ने एक स्वर मे बताया की हम लोगो का आधार कार्ड बनवाने के लिए दिलशाद उपरोक्त दस हजार रूपया प्रत्येक से लिया था तथा इस ड्राइवर के साथ हमको दुकान मे भेजा था हम लोगो को ये नही मालुम बैंक मे खाता खुलवाने हेतु आधार कार्ड नियम से बना रहे थे की नही हम लोग अपनी फोटो और अपने निवास सम्बन्धित कागजात उसी दुकान मे जमा कर के आये है की आप लोगो ने रोक लिया हम ड्राइवर के साथ आप लोगो के साथ चलकर आधार कार्ड बनवाने वाले को पकड़वा सकते है इस पर मुझ प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के एक गाड़ी मे महिला आरक्षीयो के साथ ससम्मान महिलाओ को बैठाकर व पुरूषो को दुसरी गाड़ी मे बैठाकर कैम्प्यिरगंज स्थित भौराबारी विश्वकर्मा मोबाइल केयर पहुचे टैम्पू ड्राइवर व नेपालियो द्वारा इशारा कर बताया की जो इस दुकान मे बैठा है वही व्यक्ति है जिसको पाँच हजार रूपया एंडवास दिय़ा गया था व आधार कार्ड बनवाने हेतु हम लोगो द्वारा अपनी फोटो व मूल कागजात दिये थे कि एकबारगी दबिश देते हुए उस व्यक्ति को समय करीब 10.15 बजे उसकी दुकान पर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते हुए उसकी जामा तलासी ली गय़ी तो उसने अपना नाम बिमलेश विश्वकर्मा पुत्र श्री उमेश विश्वकर्मा सा0 भौराबारी थाना कैम्प्यिंरगंज जनपद गोरखपुर बताया पूछने पर विमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि मै अपने भाई कमलेश कुमार विश्वकर्मा के साथ मिलकर सोनौली मै इंडो-नेपाल मनी ट्रांसफर के मालिक दिलसाद उपरोक्त द्वारा टैम्पो मे भेजे गये नेपालियो व उसके साथ टेम्पो चालक अमरनाथ उपरोक्त द्वारा नेपालियो को हमारी इस दुकान मे नेपालियो का फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिये भेजा जाता है आज भी कुछ समय पहले इन लोगो को भेजा था तथा एडवांस के तौर पर पाच-पाच सौ के रूपया पांच हजार भेजवाये थे जो मेरी दाहिनी जेब मे रखे है हम लोग उपरोक्त फर्जी ग्राम पंचायत भिन्न भिन्न गाव की मोहरो का इस्तेमाल करते है तथा नेपालियो से सादे पन्ने पर हस्ताक्षर बनवा देते है तथा उनकी फोटो व उनका नाम नोट कर लेते है फिर उनको महराजगंज के भिन्न गावो का फर्जी तरीके से निवासी बताकर आईडी नं0 up.dop_gkp_075122 सुदीप कुमार मो0 7979839978 जो फरेन्दा डाकघर मे बाबू के पद पर कार्यरत है इनसब कामो का ठेका प्रति नेपाली व्यक्ति सोनौली का दिलशाद 10000 रूपया वसूलता है जिसमे मुझे 5000 रूपया मिलता है तथा 1500 रूपया ड्राइवर अमरनाथ पाता है मेरे और दिलशाद के बीच टेम्पो चालक अमरनाथ मो0 7398621730 से सम्पर्क मे रहता है पुलिस मे लिया गया मौके पर ड्राईवर अमरनाथ के कब्जे से बरामद रूपये व मोबाईल रेडमी को अलग अलग प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे मे रखकर सीलकर सर्व मोहर किया गया नमूना मोहर बनाया गया इसी क्रम मे विमलेश विश्वकर्मा उपरोक्त से बरामदा फर्जी मोहरे ,कागजात व नेपालियो का आधार कार्ड बनाने मे प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक डिवाईस को अलग-अलग अभियुक्तवार सील मोहर किया गया तथा मौके से बरामदा लैपटाप बैगो से इलेक्ट्रानिक सामान निकालकर बैगो को एक सफेद कपड़े मे रखकर सीलकर सर्व मोहर किया गया नमुना मोहर बनाया गया तथा अभियुक्त अमरनाथ व विमलेश विश्वकर्मा उपरोक्त को उनके जुर्म धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट से अवगत कराते हुए बजाफ्ता पुलिस हिरासत मे लिया गया मौके पर नमूना मोहर बनाया गया दिलशाद के बारे मे पूछने पर दोनो अभि0गणो द्वारा बताया गया कि नेपाली महिला पुरूषो का फर्जी आधार कार्ड महराजगंज मे इन्ही द्वारा संचालित किया जाता है । तथा अपने सोनौली स्थित कार्यालय की आड़ मे अपने सिस्टम मे सारा डेटा रखता है उसी हिसाब से नेपाली पुरूषो/महिलाओ से प्रति व्यक्ति 10000 रूपये लेकर हम लोगो को भी हमारा हिस्सा देता है हमलोग चलकर नेपालियो द्वारा दिया गया शेष रूपया व इस अपराध मे प्रयुक्त लैपटाप व अन्य उपकरण बरामद करा सकते है अतः बाउम्मीद गिरफ्तारी अभियुक्त प्रभारी निरीक्षक सोनौली बाजार इंडो-नेपाल मनी ट्रांजेक्शन की दुकान के लिए मय दोनो अभियुक्तो के मय उनसे बरामदा माल नमूना मोहर मय महिला का0 की सुपुर्दगी मे नेपाली महिलाओ व मय पुरूषो के रवाना होकर सोनौली बाजार मे एचडीएफसी बैंक एटीएम के बगल इंडो-नेपाल मनी ट्रांसफर कार्यालय पर पहुचा कार्यालय के बाहर खड़े व्यक्ति को अभि0गणो द्वारा बताया गया कि यह वही दिलशाद है जो इस अपराध के संचालन का करता धरता है कि एक बार की दविश देते हुए समय करीब 12.15 बजे पकड़ लिया तथा उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम दिलशाद पुत्र मो0 आजाद नि0 वार्ड नं0 11 वाल्मिकी नगर थाना सोनौली महराजगंज उम्र 30 वर्ष बताया कि जामा तलाशी लेने पर उसकी दाहनी जेब से रूपया 53500 (दो हजार के 26 नोट व 500 के 3 नोट) बरामद हुआ बरामद रूपयो के बारे मे पूछा तो दिलशाद उपरोक्त ने बताया कि मैने जो आज 6 नेपाली नागरिको से महराजगंज मे आधार कार्ड बनवाने के जो प्रति व्यक्ति 10000 रूपये लिये थे तथा जिसमे 1500 रूपया ड्राइवर अमरनाथ को नेपालियो के ट्रांसपोर्ट कर विमलेश विश्वकर्मा व उसके बडे भाई कमलेश विश्वकर्मा के पास पहुचाने व लाने तथा उनको एडवांस मे 5000 रूपया ड्राईवर अमरनाथ से भेजवाया था बाकी ये वही शेष 53500 रूपये है जिनको मैने फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए लिया था मेरा उक्त मो0 न0 से अपने ड्राईवर व विमलेश विश्वकर्मा व उसके बडे भाई कमलेश विश्वकर्मा के सम्पर्क मे रहता हु ताकि गुपचुप तरीके से इस कार्य को कर सकू इस सम्बन्ध मे मेरे कार्यालय मे डेटा मौजूद है मै आपको कार्यालय से बरामद करा दे रहा हू मौके से अपराध मे प्रयुक्त एक लैपटाप आसु कम्पनी का 2. डेल का लैपटाप 3. HP लैपटाप 4.फोटोविजन 5. EPSON PRINTER 6. प्रिन्टर ब्लैक कलर 7. एडाप्टर 01 अदद, 01 अदद की-बोर्ड क्वान्टम, दिलशाद उपरोक्त से बरामदा रूपया व 03 अदद मोबाइल जिसमे एक मोबाइल विवो वी-20 प्रो0 व दो अन्य कम्पनियो के है को अलग अलग पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बो मे ऱखकर टेप से सिल कर सील मोहर किया गया नमुना मोहर तैयार किया गया तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण लैपटाप, प्रिन्टर, कि-बोर्ड आदि अलग अलग पारदर्शी पन्नियो मे रखकर सील किया गया नमुना मोहर बनाया गया अभियुक्त दिलशाद को जुर्म धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 व 56 डी आईटी एक्ट मे पुलिस हिरासत मे लेते हुए विधिक कार्वाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*-

1. बिमलेश विश्वकर्मा पुत्र श्री उमेश विश्वकर्मा सा0 भौराबारी थाना कैम्प्यिंरगंज जनपद गोरखपुर
2. दिलशाद पुत्र मो0 आजाद नि0 वार्ड नं0 11 वाल्मिकी नगर थाना सोनौली महराजगंज उम्र 30 वर्ष
3. अमरनाथ पुत्र बदरी सा0 गौतमबुद्धनगर वार्ड नं0 05 थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 30 बर्ष

*गिऱफ्तारी स्थान-* करीब 9.00 बजे दक्षिणी बाईपास तिराहे थाना फरेन्दा

*मु0अ0सं0-* 64/21 *धारा-* 419,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट

*बरामदगी-*
नेपालियो का जनपद महराजगंज के पते से फर्जी आधार कार्ड बनाने हेतु लिये गये अवैध रूपया 60 हजार व 13 अदद भिन्न भिन्न ग्राम पंचायतो की मोहरे, 02 अदद इंकपैड व 06 अदद लैपटाप व 04 अदद प्रिन्टर व 01 अदद स्कैनर, 01 अदद फोटो विजन व 02 अदद कि-बोर्ड, 02 अदद फिन्गर स्कैनर व 01 अदद आई रेटिना स्कैनर व 03 अदद एडाप्टर, 05 अदद मोबाइल व 01 अदद स्टार जीपीएस लोकेटर व 01 अदद हार्ड डिस्क व 01 अदद कैमरा विथ माईक व 03 अदद सादे कागज पर नेपालियो का मूल हस्ताक्षर शुदा मय 06 अदद फोटो पता सहित व 02 अदद लैपटाप बैग व 01 अदद भारत निर्वाचन आयोग का कार्ड नेपाली का व 02 अदद फर्जी आधार कार्ड व ट्रान्सपोर्ट मे प्रयुक्त 01 अदद टैम्पू यूपी 56 टी 7758 व अपराध मे प्रयुक्त 03 अदद सिम कार्ड भिन्न भिन्न

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *