महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट
आज दिनांक 8/3/ 2021 को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना बृजमनगंज पर थाना क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं के साथ बैठक की गई तथा उनके अधिकारों के बारे में बताया गया तथा जागरूक किया गया गोष्ठी में महिला संगठनों से पुष्प लता गीता बंदिता सरस्वती देवी पूनम सुनीता शशि कला मनीषा पूनम अनुराधा प्रियंका आदि शामिल रहे रही तथा महिला आरक्षी नेहा सिंह अनुराधा शुक्ला विनीता यादव अंजनी गिरी वह शर्मिंला शामिल रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






