जनपद महाराजगंज के उद्योग व्यापार मण्डल के खाद ,बीज व कीटनाशक दवा इकाई के फरेंदा व नौतनवा तहसील पदाधिकारियों के गठन के लिए रविवार को फरेंदा में व्यापारियों की बैठक की गई है। बैठक अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री पशुपतिनाथ गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कसौधन के नेतृत्व में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। चयन किए गए पदाधिकारियों में अध्यक्ष नवीन सिंह, महामंत्री पवन जयसवाल कोषाध्यक्ष व संगठन मंत्री उमेश कुमार गुप्त ,ईश्वर चंद्र मौर्य उपाध्यक्ष अनिल सिंह, विकास चौरसिया ,विपिन मौर्य, गुलाब कसौधन, बबलू जायसवाल, समसुद्दीन अंसारी व विनय मौर्य को बनाया गया। जबकि मुख्य संरक्षक असगर अली ,बच्चू पांडे,राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद दुबे व जेपी मौर्या चुने गए।बृजमनगंज निवासी बबलू जायसवाल के तहसील उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बार उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाई दिया गया जिसमें प्रमुख रूप वार्ड नं 21 के जिला पंचायत प्रत्याशी और भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, रवि यादव, क्रान्तिमणि त्रिपाठी, जय प्रकाश गौड़,सौरभ जायसवाल,धीरज जायसवाल, सूरज सिंह,रवि वर्मा,सलाउद्दीन, संगम जायसवाल,प्रेम नारायण राय,विशम्भर लोधी,अयूब,राधेश्याम जायसवाल,विनोद पाल, मुकेश पाल,राजकुमार ,कासिम खान,सागर भाई, घुरे पटवा,किसान बीज भंडार,ब्रजेश गुप्ता, श्याम सुंदर चौरसिया, सुभाष यादव,किसान लोधी,सत्रजीत लोधी,सुदामा चौरसिया, निर्मल मौर्य, आनंद अग्रहरि शामिल रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






