Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 12:37:43 AM

वीडियो देखें

निर्वाचन की व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

निर्वाचन की व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 09 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों नियुक्त किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्मिक, नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी सीडीओ होंगे। जबकि डीडीओ, डी.आई.ओ. व ए.डी.आई.ओ. (एन.आई.सी.), ए.ई. डी.आर.डी.ए., बीएसए, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक व आई.टी.आई. व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मतपत्र व्यवस्था के लिए एस.ओ.सी. को प्रभारी अधिकारी तथा चकबन्दी अधिकारी हरिवंश कुमार मिश्र व सहा.चक.अधि. राम कुमार को सहा.प्र.अधि., यात्रा भत्ता व्यवस्था के लिए वरि. कोषाधिकारी को प्रभारी व सहा. कोषाधिकारी को सहा.प्र.अधि., स्टेशनरी, प्रपत्र एवं किट व्यवस्था के लिए डी.डी. एग्री को प्रभारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सहा.प्र.अधि., नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत प्रकोष्ठ व्यवस्था के लिए डी.ई.एस.टी.ओ को प्रभारी व ए.डी.ई.एस.टी.ओ. रंजन लाल, रियाज़ुद्दीन, अरविन्द कुमार व रमेश ओझा को सहा.प्र.अधि. नामित किया गया है।
आदर्श आचार संहिता के लिए अति. मजिस्ट्रेट बाबू राम को प्रभारी तथा सम्बन्धित एस.डी.एम व सी.ओ. को सहा.प्र.अधि., टेन्टेज, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था के लिए अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. को प्रभारी तथा ए.ई. शशिकान्त यादव, जे.ई. चन्द्र प्रताप, समरजीत, सम्बन्धित ब्लाक के बी.डी.ओ. व जे.ई. को सहा.प्र.अधि., वाहन एवं ईधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन व प्रशासन तथा डी.एस.ओ. को सहा.प्र.अधि., वीडियोग्राफी, सी.सी.टी.वी. एवं वेब कास्टिंग आदि की व्यास्था के लिए डी.सी. श्रम रोज़गार को प्रभारी तथा ए.पी.ओ. मनरेगा विक्रान्त सिंह, एस.डी.ओ. फोन्स संजीव गाॅधी, ई.डी.एम. व ए.डी.आई.ओ. एन.आई.सी. योगेश यादव को सहा.प्र.अधि., मतपेटी व्यवस्था के लिए डी.पी.आर.ओ. को प्रभारी व ए.डी.पी.आर.ओ. आर.एस. वर्मा को सहा.प्र.अधि. नामित किया गया है।
प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सहा. महानिरीक्षक निबन्धन को प्रभारी व आबकारी अधिकारी व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सहा.प्र.अधि., मीडिया प्रबन्धन हेतु डिप्टी कलेक्टर राम आसरे वर्मा को प्रभारी तथा ए.डी.आई.ओ. गुलाम वारिस सिद्दीकी को सहा.प्र.अधि., कम्प्यूटर एवं नेट कनेक्टिविटी व्यवस्था के लिए डी.आई.ओ. एन.आई.सी. को प्रभारी तथा एस.डी.ओ. फोन्स, ई.डी.एम. व ए.डी.आई.ओ. एन.आई.सी. योगेश यादव को सहा.प्र.अधि., सूचना प्रेषण व्यवस्था के लिए डी.सी. श्रम रोज़गार को प्रभारी तथा ए.डी.पी.आर.ओ. आर.एस. वर्मा व सहा. जि.प.रा.अधि. (प्रा.) अरविन्द प्रभाकर को सहा.प्र.अधि. नामित किया गया है।
मतदाता सूची व्यवस्था के लिए सम्बन्धित एस.डी.एम. को प्रभारी तथा सम्बन्धित तहसीलदार, बी.डी.ओ. व सहा.वि.अधि. (पं.) को सहा.प्र.अधि., भोजन एवं जलपान व्यवस्था के लिए डी.एस.ओ. को प्रभारी तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (ग्रा.) रवीन्द्र कुमार सिंह, सम्बन्धित बी.डी.ओ. व सहा.वि.अधि. (पं.) को सहा.प्र.अधि., प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था के लिए सी.एम.ओ. का प्रभारी तथा ए.सी.एम.ओ. डाॅ. वी.के. भाटिया को सहा.प्र.अधि., बूथ निर्माण एवं ए.एम.एफ. व्यवस्था के लिए सम्बन्धित बी.डी.ओ. को प्रभारी तथा सम्बन्धित सहा.वि.अधि. (पं.) को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मतगणना व्यवस्था के लिए सम्बन्धित एस.डी.एम. को प्रभारी तथा सम्बन्धित बी.डी.ओ. को सहा.प्र.अधि., ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान इत्यादि की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर/अति. मजिस्ट्रेट मधुसूदन आर्य को प्रभारी तथा सम्बन्धित बी.डी.ओ. व सहा.वि.अधि. (पं.) को सहा.प्र.अधि., शान्ति व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर, अति.मजि. बाबू राम, सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। सभी नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार सौंपे गये कार्यो का निर्वहन समयान्तर्गत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *