पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम में अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में सुंदरिया पुलिस द्वारा आज थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्रा मय हमराहीयान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु तलाश वांछित अभियुक्त देखभाल क्षेत्र कस्बा में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर से सूचना मिली
मु0अ0सं0-
15/21,धारा-307,147,148,352,452,333,353,504,506 भा0द0वि0 धारा-7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 धारा-3(2)(5) sc/st act से संबंधित अभियुक्त सिसवा बाजार से गोरखा नहर से गोपालपुर के रास्ते लक्ष्मीपुर एकडंगा जाने की फिराक में है कि यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर कि इस बात पर विश्वास कर मय हमराहीयान मुखबीर को साथ लेकर लक्ष्मीपुर एकडंगा पहुंचा, जहां एक व्यक्ति की ओर इशारा कर बताएं कि यह वही व्यक्ति है जिसे आप मुकदमे में खोज रहे हैं और मुखबीर वहां से हट बढ़ गया। पुलिस द्वारा उस वक्त को घेरकर एकबारगी दबीस देकर पकड़ लिया गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम राकेश उर्फ बिट्टू पुत्र नरेंद्र उर्फ नागेंद्र निवासी सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज बताया। अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का रम्मा व कमर मे 312 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस के बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर थाना स्थानीय पर मुकदमा 16/21 धारा-3/25 आर्म्स अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10:50 बजे दिन में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






