बृजमनगंज स्टेशन पर महीनों बाद सवारी गाड़ी रुकने से यात्रियों के चेहरे खिल गए और और लोगो ने खुशी जाहिर की।कोरोना काल मे पूरे देश मे ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जिसके क्रम में गोरखपुर से गोंडा रूट की ट्रेनों का संचालन 22 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था जिसके बाद स्थिति में सुधार को देखते हुए धीरे धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है जिसके क्रम में 14 मार्च 2021 से गोरखपुर से गोण्डा रूट पर 05375 सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किया गया।स्टेशन मास्टर परशुराम ने बताया कि यह गाड़ी गोरखपुर से 15:15 पर चली है जो बृजमनगंज 17:04 पर पहुंची है और 21:45 पर गोण्डा पहुँचेगी और अगले दिन गोण्डा से 7: 15 पर चलेगी और 11:13 पर बृजमनगंज और 01:45 पर गोरखपुर पहुँचेगी।टिकट काउन्टर से मित्रसेन यादव ने बताया कि ट्रेन संचालन शुरू होने के पहले दिन कुल 5 यात्रियों ने टिकट लेकर बृजमनगंज से सफर किया।सवारी ट्रेन का संचालन शुरू होने पर यात्रियों सहित स्टेशन रोड के दुकानदारों और बृजमनगंज क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर किया साथ ही इंटरसिटी ट्रेन के बृजमनगंज में ठहराव की मांग किया।गए और और लोगो ने खुशी जाहिर की। कोरोना काल मे पूरे देश मे ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जिसके क्रम में गोरखपुर से गोंडा रूट की ट्रेनों का संचालन 22 मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था जिसके बाद स्थिति में सुधार को देखते हुए धीरे धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है जिसके क्रम में 14 मार्च 2021 से गोरखपुर से गोण्डा रूट पर 05375 सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किया गया।स्टेशन मास्टर परशुराम ने बताया कि यह गाड़ी गोरखपुर से 15:15 पर चली है जो बृजमनगंज 17:04 पर पहुंची है और 21:45 पर गोण्डा पहुँचेगी और अगले दिन गोण्डा से 7: 15 पर चलेगी और 11:13 पर बृजमनगंज और 01:45 पर गोरखपुर पहुँचेगी।टिकट काउन्टर से मित्रसेन यादव ने बताया कि ट्रेन संचालन शुरू होने के पहले दिन कुल 5 यात्रियों ने टिकट लेकर बृजमनगंज से सफर किया।सवारी ट्रेन का संचालन शुरू होने पर यात्रियों सहित स्टेशन रोड के दुकानदारों और बृजमनगंज क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर किया साथ ही इंटरसिटी ट्रेन के बृजमनगंज में ठहराव की मांग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






