Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 7:43:04 AM

वीडियो देखें

महराजगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरो से 14 अदद चोरी की मोटर साइकिल की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरो से 14 अदद चोरी की मोटर साइकिल की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय सा0 हरखपुर सोनबरसा टोला , थाना घुघुली , जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ।
2. अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश्वर सा0 रूधौली भावचक सा0 कोतवाली, जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ।
3. गोलू पुत्र रामअवध गौतम सा0 भिसवा, थाना कोतवाली, महराजगंज उम्र 25 वर्ष ।
*नाम पता फरार अभियुक्तगण-*
1. ऋतिक मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा सा0 बेलवा टीकर, थाना घुघुली, जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष ।
2. रंजीत बिहारी पुत्र विष्णु सा0 काशीराम कालोनी मुख्यालय, थाना कोतवाली, महराजगंज उम्र 25 वर्ष ।
*संक्षिप्त विवरण-* पुलिस अधिक्षक जनपद महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चोरो व लूटेरों की धर पकड के अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पुलिस की टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर शिकारपुर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग आ रही 03 बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो, अचानक दो बाइक पर सवार 02 व्यक्ति बाइक से कूदकर फरार हो गये। प्र0नि0 कोतवाली व पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तगणो को बाइक सहित घेरघार कर पकड लिया गया
नाम पता व भागने का कारण पुछा गया तो अभियुक्तो ने अपना नाम उपरोक्त बताया
1. राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय सा0 हरखपुर सोनबरसा टोला , थाना घुघुली , जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ।
2. अभिषेक शर्मा पुत्र राजेश्वर सा0 रूधौली भावचक सा0 कोतवाली, जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ।
3. गोलू पुत्र रामअवध गौतम सा0 भिसवा, थाना कोतवाली, महराजगंज उम्र 25 वर्ष ।
मौके से बरामद 03 मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया की तीनों मो0सा0 चोरी की है । अभियुक्तगणो की जामा तलाशी लेने पर *राहुल पाण्डेय के दाहिने जेब से एक अदद पीली धातु की चैन बरामद हुयी*
बरामद पीली धातु के बारे मे कड़ाई से पुछने पर बताया कि, मैने ( राहुल पाण्डेय) तथा ऋतिक मिश्रा (फरार) दोनो ने मिलकर स्नैचिंग किया था । अभियुक्तगणों से और कड़ाई से पुछताछ करने से उनकी निशानदेही पर 11 अन्य और मोटरसाइकिल अभियुक्त गोलू के घर से बरामद किया गया। इनके द्वारा जनपद महराजगंज तथा जनपद गोरखपुर में भी चोरी करने की और चोरी की मो0सा0 को नेपाल बेचने की बात स्वीकार की है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/21 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है ।

*बरामदगी का विवरण –*
कुल 14 अदद मो0सा0
1. हीरो स्पेलेण्डर बिना नम्बर , चे0नं0 MBLHA10CAGHG25301 व इ0नं0 HA10EYGHG30093
2. हीरो स्पेलेण्डर प्लस नं0 UP 56AA0897 , चे0नं0 MBLHAR886HHC700084 व इ0नं0 HA10AGHHC71237
3. हीरो स्पेलेण्डर प्लस नीला काला स्टीकर लगा बिना नम्बर , चे0नं0 MBLHA10CGFHM81716 व इ0नं0 HA10ERFHM36988
4. हीरो एचएफ डीलक्स लाल काला स्टीकर लगा बिना नम्बर, जिसका चे0नं0 MBLHAR053T9M04696 व इ0नं0 HA11PJ9M04758
5. बजाज प्लेटिना स्लेटी काले रंग की बिना न0 प्लेट की जिसका चे0नं0 MD2A76AY5JRHG09181 व इ0नं0 HA11ENJHG13026
6. हीरो एचएफ डीलक्स लाल काला रंग बिना नम्बर प्लेट चे0नं0 MBLHR231JHG09181 व इ0नं0 HA11ENJHG13026
7. होण्डा लिब्रो नीले रंग की बिना नं0 प्लेट की जिसका चे0नं0 ME4JC712CGT049333 व इ0नं0 JC71ET0138113
8. हीरो स्पेलेण्डर प्लस गाडी सं0 UP 57 AM 1920 चे0नं0 MBLHAR075JHF08889 इ0नं0 HA10AGJHF10185
9. हीरो पैशन प्रो मेटल काला रंग वाहन सं0 RJ14VB4410 चे0नं0MBLHA10AK1DH02567 इ0नं0 HA10ENDHD50154
10. हीरो स्पेलेण्डर प्रो नीले काले रंग की वाहन नं0UP56AS3686 चे0नं0 MDLHA10BFFHD73187
11. पल्सर लाल काला रंग वाहन सं0 UP56X5253 चे0नं0 MD2A11CYXHRB19882 इ0नं0 DHYRHB5651
12. हीरो होण्डा सीडी डीलक्स वाहन नं0 UP56A9044 चे0नं0 05F29F07507 इ0नं0 05F29E11622
13. हीरो पैशन प्रो स्लेटी बिना नम्बर प्लेट के , चे0नम्बर व इ0नं0 अपठनीय
14. हीरो स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चे0नं0 MBLHA10CGFHM15854 इ0नं0 HA10ERFHM77927

*अन्य आपराधिक विवरण-*
अभियुक्त राहुल पाण्डेय तथा ऋतिक मिश्रा (फरार) दोनो के ऊपर चैन स्नैचिंग के संबन्ध मे थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 92/21 धारा 356 भा0द0वि0* का अभियोग पंजीकृत हैं –

*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम –*
1- प्र0नि0 मनीष कुमार सिंह – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सदर, महराजगंज
2- उ0नि0 महेन्द्र यादव – चौकी नगर, कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
3- हे0का0 रंजीत पाण्डेय – कोतवाली सदर , जनपद महराजगंज
4- हे0का0 रामप्रवेश यादव – कोतवाली सदर , जनपद महराजगंज
5- हे0का0 रमेश यादव – कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
6- का0 राजीव कुमार यादव – कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
7- का0 राजेश यादव – कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
8- का0 विकास यादव – चौकी जेल, कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
9- का0 मुकेश यादव – चौकी नगर, कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज
10. का0 रामअशीष यादव – चौकी नगर, कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *