अभियुक्तगण
1.प्रताप पुत्र श्यामसुन्दर नि0 चेहरी टोला शिवधान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद कर व 05 प्लास्टीक पन्नी बैग मे लहन नष्ट कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-144/21 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
2.कतवारु पुत्र राजवली नि0 चेहरी टोला शिवधान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर व 200 किलोग्राम लहन नष्ट कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-145/21 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
3. अंजनी पुत्र बहादुर नि0 अमहवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर व 300 किलोग्राम लहन नष्ट कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-146/21 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






