*जनपद हरदोई*
हरदोई में नारायण धाम के पास रहते है। साइना अकैडमी अमित श्रीवास्तव जी के घर पर हुआ लक्ष्मी जी का आगमन दिनांक18.3.2021 बृहस्पतिवार को नामकरण कराया गया नामकरण में धनेश्वरी देवी नाम दिया गया।
ईश्वर की कृपा से मां ने एक सुंदर बेटी को जन्म दिया और महाकाल कृपा से राधे रानी की दुआओं से मां और बेटी दोनों लोग सही सलामत है।
दिनांक 18.3.2021 दिन बृहस्पतिवार को बेटी का नामकरण हुआ। और नामकरण में राधे रानी की कृपा से महाकाल की दुआओं से बेटी का नाम शास्त्रों और पुराणों के अनुसार धनेश्वरी देवी रखा गया।
धूमधाम से नामकरण कराया और भोज्य लोगों को कराया । राधे रानी से हमारी यही प्रार्थना है। धनेश्वरी जी हमेशा सुखी रहे ।
कि धनश्री जी को लंबी उम्र और सभी का सुख प्रदान करें सभी लोगों का साथ और प्यार सभी के पलकों पर राज्य करें। दु:ख का कभी शाम ना हो यही हमारी राधे रानी और महाकाल से दुआ है अमित श्रीवास्तव जी को दिन दुगना रात चौगुनी हर एक कार्य में सफलता प्राप्त हो।
साइना अकैडमी आईटी आर एफ
आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोजेक्ट जो कि संपूर्ण भारत में निशुल्क चलाया जा रहा है ।
और किसी भी व्यक्ति से एक भी रुपए नहीं लिया जा रहा है। निशुल्क आयुर्वेदिक निशुल्क परामर्श दवा लोगों को बीमारी से जड़ से छुटकारा मिल रहा है। हर मनुष्य को जिंदगी में ऐसा कार्य जरूर करना चाहिए। कि लोग याद रखें और अमित श्रीवास्तव जी पुण्य का काम कर रहे हैं। लोगों को बीमारी से स्वस्थ बना रहे हैं।
*जय महाकाल जय श्री राधा रानी*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






