Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, February 10, 2025 10:56:37 PM

वीडियो देखें

जनपद शाहजहांपुर में भावलखेड़ा, निगोही समेत 12 ब्लाक प्रमुख पद का आरक्षण बदला*

जनपद शाहजहांपुर में भावलखेड़ा, निगोही समेत 12 ब्लाक प्रमुख पद का आरक्षण बदला*
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

जनपद शाहजहांपुर

कोर्ट के आदेश पर शाम ब्लाक प्रमुख पद के आरक्षण की सूची तैयार कर ली गई। ब्लाक मुख्यालयों पर जिला पंचायत व ग्राम पंचायत के आरक्षण सूची के साथ चस्पा कर दिया जाएगा। 2015 के आधार पर किए गए आरक्षण से 80 फीसद सीटों का आरक्षण बदल गया है। भावलखेड़ा निगोही समेत 12 ब्लाकों में अब नए प्रत्याशी दौड़ में होंगे।

शाहजहांपुर कोर्ट के आदेश पर शाम ब्लाक प्रमुख पद के आरक्षण की सूची तैयार कर ली गई। शनिवार को ब्लाक मुख्यालयों पर जिला पंचायत व ग्राम पंचायत के आरक्षण सूची के साथ चस्पा कर दिया जाएगा। 2015 के आधार पर किए गए आरक्षण से 80 फीसद सीटों का आरक्षण बदल गया है। भावलखेड़ा, निगोही समेत 12 ब्लाकों में अब नए प्रत्याशी दौड़ में होंगे।

जनपद में 15 विकास खंड हैं। इनमें छह सीटों पर महिला ब्लाक प्रमुख काबिज थीं। 3 मार्च को जारी आरक्षण सूची के सापेक्ष अब जारी सूची में तहसील सदर में ददरौल, कांट तथा पुवायां तहसील में खुटार ब्लाक को छोड़ बाकी सभी ब्लाक प्रमुख सीटों का आरक्षण बदल गया है। इससे पंचायत के तमाम सूरमाओं के सियासी समीकरण गड़बड़ा गए हैं। कइयों की बांछे खिल गई हैं।

ब्लाक प्रमुख का अब यह होगा आरक्षण

निगोही पिछड़ा वर्ग से अनारक्षित, भावलखेड़ा अनारक्षित से अनुसूचित जाति, बंडा अनारक्षित से अनुसूचित जाति, सिधौली अनारक्षित से महिला, खुदागंज अनारक्षित से महिला, कलान पिछड़ा वर्ग से ओबीसी महिला, जलालाबाद एससी से अनारक्षित, मिर्जापुर एससी से अनारक्षित, तिलहर महिला से ओबीसी।

लेकिन क्षमा वर्मा नहीं बनेगी ब्लाक प्रमुख

वर्ष 2015 में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष क्षमा वर्मा को आरक्षण बदलाव का लाभ नहीं मिल सका। ददरौल सीट अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ही आरक्षित रही। नतीजतन अनुसूचित जाति की क्षमा वर्मा चुनाव नहीं पड़ पाएंगी। अब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के लिए मन बना लिया है।

भावलखेड़ा में रचेगा इतिहास

भावलखेड़ा ब्लाक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से दिग्गज सियासी सूरमा मैदान से बाहर हो गए है। यहां अरसे तक महोलिया केपी सिंह, भावलखेड़ा के अजयदत्त त्रिपाठी, कनेंग नवनीत सिंह के परिवार का दबदबा रहा। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख मनोरमा सिंह नवनीत सिंह की पत्नी है। पूर्व मंत्री उधौलाल वर्मा भी यहां से ब्लाक प्रमुख रहे। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने पर चकभिठारा निवासी स्व. श्रीकृष्ण वर्मा की पत्नी प्रमुख बनी थीं। पहली बार वीआइपी ब्लाक अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित हुई है।

जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *